Lagatar Desk : भारतीय क्रिकेट टीम का 27 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया दौरा होगा. जहां सिडनी में तीन वनडे मैचों के साथ दौरे की शुरूआत होगी. इसके बाद तीन टी 20 और 4 टेस्ट मैच खेले जाएंगे.
इसे भी पढ़ें…Bank Of Baroda ने MCLR घटाया, Loan लेना हुआ सस्ता
देशज निवासियों को सम्मान देने के लिए नई जर्सी में उतरेगी ऑस्ट्रेलियाई टीम
क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के देशज निवासियों के लगातार किए गए योगदान को याद करते हुए उन्हे सम्मान देने के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के खिलाफ होने वाले मैच में देशज जर्सी पहनेगी.
इसे देखें…
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को डिजाइन का किया अनावरण
इस जर्सी को महिलाओं आंटी फियोना क्लार्क और कर्टनी हाजेन ने तैयार किया है. एक वेबसाइट पर कहा गया है कि ‘क्लार्क दिवंगत क्रिकेटर ‘मास्किटो’ कजेंस की वंशज हैं, जो 1868 में इंग्लैंड का दौरा करने वाली टीम में बतौर देशज खिलाड़ी थे.’यह डिजाइन देशज मूल के पूर्व, वर्तमान और भविष्य के खिलाड़ियों को समर्पित है. ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम ने भी इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ एक मैच में ऐसी ही जर्सी पहनी थी.
इसे भी पढ़ें…विशेष सत्र में बोले CM: सरना धर्म कोड से विश्व में प्रकृति प्रेम का फैलेगा संदेश,बसंत और जयमंगल ने ली शपथ