Ranchi : आप इंडेन गैस के ग्राहक हैं और फोन पर सिलेंडर बुक कराते हैं, तो अब उस नंबर पर सिलेंडर बुक नहीं होगा. इंडेन कंपनी ने गैस बुकिंग का नंबर बदल दिया है. ग्राहक अब 9911554411 की जगह 7718955555 पर कॉल करके गैस बुक कर सकते हैं. इंडेन ने अपने ग्राहकों के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज भेजकर यह बता दिया है कि इंडेन बुकिंग का नंबर बदल गया है.
कंपनी ने ग्राहकों को एसएमएस के जरिये कहा है कि हमारा नंबर बदल गया है. लेकिन, आपकी सेवा में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. कंपनी ने पूरे देश में बुकिंग करने के लिए एक यूनिवर्सल नंबर जारी किया है.
WhatsApp से भी Gas Cylinder करा सकते हैं बुक
यदि आप फोन करके गैस की बुकिंग नहीं करवाना चाहते, तो WhatsApp का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. कंपनी ने WhatsApp नंबर भी जारी किया है. ग्राहक 7588888824 पर WhatsApp कर सिलेंडर बुक करा सकते है. WhatsApp पर बड़े अक्षरों में REFILL टाइप करना होगा. इसके बाद ग्राहकों को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7588888824 पर सेंड कर होगा. रजिस्टर्ड नंबर से WhatsApp नहीं करने पर इसकी सुविधा नहीं मिल पायेगी.
होम डिलीवरी के नियम में भी बदलाव
एलपीजी सिलेंडर की होम डिलीवरी के नियम में कंपनी ने बदलाव किया है. यह एक नवंबर से लागू होगा. LPG Gas Cylinder की होम डिलिवरी लेने के लिए Delivery Authentication Code (DAC) की जरूरत पड़ेगी. आप इसे OTP भी कह सकते हैं. यह आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आयेगी. डिलीवरी पर्सन को कोड दिखाने के बाद ही गैस सिलेंडर दी जायेगी. तेल कंपनियां गैस की चोरी रोकने के उद्देश्य से यह व्यवस्था लागू कर रही है.