NewDelhi : शराब घोटाला मामले में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के समर्थन में आज मंगलवार को INDIA गठबंधन के नेता सड़क पर उतरे. जंतर मंतर पर आयोजित प्रदर्शन में शामिल विपक्षी दलों के नेताओं ने ओल्ड राजेंद्र नगर में एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे तीन छात्रों की मौत के लिए भी केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया. रैली के दौरान भारत माता की जय’ और ‘तानाशाही खत्म करो के नारे लगाये गये.
सीबीआई ने केजरीवाल के खिलाफ फाइनल चार्जशीट भी दाखिल कर दी है
प्रदर्शन में एनसीपी प्रमुख शरद पवार, कांग्रेस के प्रमोद तिवारी, गौरव गोगोई, सीपीआई से डी राजा, सीपीआई (एम) के दीपांकर भट्टाचार्य, शिवसेना (UBT) से संजय राउत, सीपीएम के सीताराम येचुरी, टीएमसी की सागरिका घोष, सपा के अखिलेश यादव शामिल थे. साथ ही आम आदमी पार्टी के गोपाल राय, संजय सिंह, राघव चड्ढा, सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल., पंजाब के सीएम भगवंत मान भी प्रदर्शन स्थल पर मौजूद थे. बता दें कि सीबीआई ने केजरीवाल के खिलाफ फाइनल चार्जशीट भी दाखिल कर दी है.
VIDEO | “AAP staged a protest at Jantar Mantar. It exhibited the unity of INDIA alliance. All the prominent leaders of the alliance were on the stage. People worried about the deteriorating health of Arvind Kejriwal had gathered. The demand to release Arvind Kejriwal is coming… pic.twitter.com/QOcfQ9KsoZ
— Press Trust of India (@PTI_News) July 30, 2024
VIDEO | “This protest is to pressurise the government to take action. All the agencies are being misused,” says CPI(M) leader Sitaram Yechury on INDIA bloc protest at Jantar Mantar in Delhi raising the issue of Delhi CM Arvind Kejriwal’s health inside the jail.
(Full video… pic.twitter.com/LP9q4ndnr8
— Press Trust of India (@PTI_News) July 30, 2024
VIDEO | “We have come here to support them. We support AAP. (Delhi CM) Arvind Kejriwal and (West Bengal CM) Mamata Banerjee have a good political relation. We are here to tell that this fight will continue against the dictatorship,” says TMC MP Sagarika Ghose (@sagarikaghose).… pic.twitter.com/g3WVRNDi1a
— Press Trust of India (@PTI_News) July 30, 2024
VIDEO | Nationalist Congress Party (Sharadchandra Pawar) Sharad Pawar (@PawarSpeaks) addresses INDIA bloc protest rally organised over the issue of CM Arvind Kejriwal’s ‘declining health’ inside Tihar Jail, at Delhi’s Jantar Mantar.
(Full video available on PTI Videos -… pic.twitter.com/ipoMtQmvLi
— Press Trust of India (@PTI_News) July 30, 2024
VIDEO | “Mallikarjun Kharge and Rahul Gandhi instructed us to support the AAP over injustice done to Arvind Kejriwal. He was put in jail illegally time and again. His health is deteriorating. The govt should have released him on humanitarian ground but they are not. It is working… pic.twitter.com/w4cod4FoXN
— Press Trust of India (@PTI_News) July 30, 2024
#WATCH | Delhi: At the INDIA bloc protest at Jantar Mantar, Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav says “I had said one thing before the elections that there are many such organisations with Delhi (Central Govt), which harass politicians from time to time, those organisations do… pic.twitter.com/ssylzMrdJ9
— ANI (@ANI) July 30, 2024
केजरीवाल की जान खतरे में, भाजपा नफरत की राजनीति कर रही : सुनीता केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता ने दावा किया कि तिहाड़ जेल में उनके पति की जान खतरे में है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा की राजनीति नफरत फैलाने और राष्ट्रीय राजधानी के निवासियों के काम को रोकने की है. जंतर-मंतर पर इंडिया गठबंधन रैली को संबोधित करते हुए सुनीता ने आरोप लगाया कि केजरीवाल को एक बयान के आधार पर आबकारी नीति मामले में फंसाया गया. उन्होंने कहा, प्रवर्तन निदेशालय ने केजरीवाल को साजिश और दबाव के कारण गिरफ्तार किया? यह सुनीता ने कहा, ‘‘निचली अदालत ने केजरीवाल को जमानत दे दी। लेकिन केंद्र ने दोहरी कार्रवाई की ईडी ने जमानत पर रोक लगवा दी और सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
भीमा कोरेगांव मामले में एक आदिवासी नेता की जेल में मौत हो गयी
दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा, अरविंद केजरीवाल को जेल में बंद कर दिया गया है. पूर्व में हुए दिल्ली दंगे के झूठे इल्जाम में कई लोग हवालात में हैं. उमर खालिद का जिक्र करते हुए कहा. वह लंबे समय से जेल में है. भीमा कोरेगांव मामले में एक आदिवासी नेता(स्टेन स्वामी) की जेल में ही मौत हो गयी.भट्टाचार्य ने कहा कि विरोध की आवाज दबाने के लिए जबरदस्ती विरोध पक्ष के लोगों को जेल में डाला जा रहा है, लेकिन इस बार के जनादेश से साफ हो गया कि यह नहीं चलेगा. कहा कि हरियाणा, महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव होना है. जनता से अपील की कि तीनों राज्यों में भाजपा को सबक सिखायें. INDIA अलायंस की जितायें, ताकि यह केजरीवाल के खिलाफ हो रहे अन्याय का हो.
यह नैतिक या राजनीतिक समर्थन नहीं… संघर्ष है
कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने तानाशाह सरकार के खिलाफ संघर्ष जारी रहने की बात की. कहा कि यह नैतिक या राजनीतिक समर्थन नहीं, संघर्ष है. कहा कि हम खरगे जी, सोनिया जी और राहुल गांधी की तरफ से समर्थन देने आये हैं. कोर्ट ने पाया कि केस के मेरिट में कुछ भी नहीं, इसलिए जमानत दे दी सराकर अरविंद केजरीवाल से इतना डरती हैं कि हाई कोर्ट में अपील कर दी.
प्रमोद तिवारी ने कहा, भारी बहुमत से जीते मुख्यमंत्री को गैर कानूनी तरीके से गिरफ्तार किया. हम इस संघर्ष मर आप के साथ खड़े हैं. विकल्पथा कि इनके साथ मिलकर वॉशिंग मशीन में धुल जाते लेकिन मोदी के पाप का घड़ा फूटेगा और केजरीवाल छूटेगा.
पुलिस और सीबीआई से हमें डराया नहीं जा सकता
कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने कहा, अगर भाजपा सोचती है कि पुलिस और सीबीआई से हमें डराया जा सकता है तो इनकी गलती है. गठबंधन का कोई दल इनसे नहीं डरता है. 2024 में निष्पक्ष चुनाव होता, तो भाजपा विपक्ष में होती और हमारी सरकार सत्ता में होती. कहा कि इनकी डरी हुई सरकार पांच साल नहीं चलेगी. जनता चुनाव के लिए तैयार रहे.
Leave a Reply