Sports Desk : टीम इंडिया ने तीसरे टी-20 मैच में न्यूजीलैंड को 168 रन से हराकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा लिया. अहमदाबाद में खेले गए सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारत ने शुभमन गिल के रिकॉर्ड पारी के दम पर 234 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाबी पारी खेलने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 12.1 ओवर में 66 रन के स्कोर पर ऑलराउट हो गई. हार्दिक पंड्या ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए. पंड्या ने ब्लेयर टिकनर एक रन, लोकी फर्ग्युसन शून्य, ग्लेन फिलिप्स 2 रन और फिन एलेन 3 रन के विकेट लिए. जबकि अर्शदीप सिंह ने मार्क चैपमैन को (शून्य) और ड्वेन कॉन्वे (एक रन) को चलता किया. वहीं, शिवम मावी ने ईश सोढ़ी (शून्य) और मिचेल सेंटनर को चलता किया. एक विकेट उमरान मलिक को मिला. उन्होंने माइकल ब्रेसवेल (8 रन) को बोल्ड किया.

इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों का बल्ला खूब बोला. ओपनर शुभमन गिल ने 63 गेंद में नाबाद 126 रनों की पारी खेली. वहीं राहुल त्रिपाठी ने भी 22 गेंद में 44 रनों की तागड़तोड़ पारी खेली. कप्तान हार्दिक पंड्या ने 30 और सूर्यकुमार यादव ने 24 रन बनाए. शानदार बल्लेबाजी के दम पर टीम इंडिया ने 20 ओवर में 235 रनों का विशाल स्कोर बनाया है.
शुभमन गिल ने 126 रनों की अपनी पारी में 12 चौके और 7 छक्के जमाए. गिल टी-20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा. विराट ने पिछले साल अफगानिस्तान के खिलाफ 122 रनों की पारी खेली थी. गिल ने हार्दिक पंड्या के साथ चौथे विकेट के लिए 40 गेंदों पर 103 रन की साझेदारी की. डेरिल मिचेल, माइकल ब्रेसवेल, ब्लेयर टिकनर और सोढ़ी को एक-एक विकेट मिला.

इसे भी पढ़ें : शुभमन गिल ने कीवी गेंदबाजों को जमकर धोया, तोड़ा कोहली का विराट रिकॉर्ड

