New Delhi : भारत में कोरोना वैक्सीन जल्द मिलने की संभावना जतायी जा रही है. केंद्र सरकार लोगों तक वैक्सीन को पहुंचाने की तैयारियां पूरी करने में जुट गयी है. मिली जानकारी के अनुसार भारत में दो जनवरी से वैक्सीन का ड्राइ रन किया जायेगा.केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की गुरुवार को हुई एक उच्च-स्तरीय बैठक में फैसला लिया गया. देश में यह दूसरा ड्राइ रन होगा. इससे पहले चार राज्यों (असम, आंध्र प्रदेश, पंजाब और गुजरात) में वैक्सिनेशन से पहले सारे दो दिवसीय 28 और 29 दिसंबर को ड्राइ रन किया गया था.
इसे भी पढ़ें –आजाद भारत का ‘जलियांवाला बाग कांड’ तारीख 1 जनवरी 1948, पढ़ें रिपोर्ट
96 हजार लोगों को दी गयी है ट्रेनिंग
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पूरे देश में वैक्सीन के ड्राइ रन के लिए 96 हजार वैक्सिनेटर्स की ट्रेनिंग हुई है. जिसमें 2360 वैक्सिनेटर्स की ट्रेनिंग नेशनल ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर्स में हुई है, जबकि 719 जिलों के 57 हजार वैक्सिनेटर्स को जिला स्तर पर ट्रेनिंग दी गयी है.
इसे भी पढ़ें –जामताड़ा : पिकनिक स्पॉट पर आज से तैनात रहेगी स्टैटिक पुलिस बल, सुरक्षा का रखा जायेगा ध्यान
राज्यों के 3 शहरों में बनाया जा रहा ड्राइ रन की जगह
बता दें कि हर राज्य की कुछ जगहों पर ही ड्राइ रन किया जायेगा. यह ड्राइ रन राज्य के तीन शहरों में किया जायेगा. कुछ राज्य ड्राइ रन के लिए ऐसे इलाकों को भी चुन सकते हैं, जहां तक पहुंचना मुश्किल है या वैक्सीन रखने के इंतजाम ठीक नहीं हैं.
इसे भी पढ़ें –हैदरनगर स्थित नर्सिंग होम में ‘खून’ के अवैध कारोबार का खुलासा, देखें वीडियो
भारत में भी वैक्सीन की मंजूरी पर होगी बड़ी बैठक
केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) की सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी आज वैक्सीन की अनुमति को लेकर बड़ी बैठक करेगी. इस बैठक में सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया, फाइजर और भारत बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड की वैक्सीन को इमरजेंसी यूज की अनुमति मिलने का अनुमान है. बैठक के बाद ये फैलसा लिया जायेगा की भारत किस वैक्सीन का इस्तेमाल करेगी. और कब से लोगों को वैक्सीन दी जा सकती है.
इसे भी पढ़ें –बेरमो में बीजेपी नेता पर केस, सरकारी काम में बाधा का आरोप, बिजली विभाग की कार्रवाई