New Delhi : विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलमेंटल इनक्लूसिव अलायंस (INDIA) की कोऑर्डिनेशन कमेटी की पहली बैठक 13 सितंबर को दिल्ली में शरद पवार के घर पर होने की खबर है. इसके अलावा कैंपेन कमेटी की बैठक आज शाम पांच बजे मिलाप बिल्डिंग में होगी. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
INDIA Bloc’s first Coordination Committee meeting in Delhi on Sep 13
Read @ANI Story | https://t.co/d1e8j5QJWj#INDIA #CoordinationCommittee #opposition pic.twitter.com/1rf0gi4azi
— ANI Digital (@ani_digital) September 4, 2023
1 सितंबर को कोऑर्डिनेशन कमेटी और कैंपेन कमेटी गठित की गयी
जान लें कि मुंबई में हुई 1 सितंबर को तीसरी बैठक में कोऑर्डिनेशन कमेटी और कैंपेन कमेटी गठित की गयी थी. कमेटी में 14 सदस्य शामिल किये गये हैं. कैंपेन कमेटी में 19 सदस्य शामिल हैं. इसमें दो और सदस्यों को शामिल किया गया है. कमेटी में शामिल सदस्यों की कुल संख्या अब 21 हो गयी है.
कोऑर्डिनेशन कमेटी में 1 सीएम, 1डिप्टी सीएम ,दो पूर्व सीएम शामिल
कमेटी में 1 सीएम, 1 डिप्टी सीएम दो पूर्व मुख्यमंत्री, 5 राज्यसभा और 2 लोकसभा सांसदों को शामिल किया गया है. वामपंथी दलों से दो नेताओं को जगह दी गयी है. कमेटी में झारखंड के CM हेमंत सोरेन बिहार के डिप्टी CM तेजस्वी यादव जम्मू-कश्मीर से उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती शामिल किये गये हैं.
इसके अलावा पांच राज्यसभा सांसद कांग्रेस से केसी वेणुगोपाल शिवसेना UBT से संजय राउत एनसीपी से शरद पवार आप से राघव चड्ढा और समाजवादी पार्टी से
जावेद अली खान शामिल किये गये हैं.
कमेटी में लोकसभा सांसद जदयू से ललन सिंह टीएमसी से अभिषेक बनर्जी, डी राजा सीपीआई से एक सदस्य CPI (M) से शामिल किया गया है.
कैंपेन कमेटी में शामिल 21 सदस्यों के नाम
कैंपेन कमेटी के 21 सदस्यों में गुरदीप सिंह सप्पल कांग्रेस, संजय झा जदयू, अनिल देसाई एसएस, संजय यादव राजद, पीसी चाको, NCP, चंपई सोरेन झामुमो, किरणमय नंदा सपा, संजय सिंह AAP, अरुण कुमार CPI-M, बिनॉय विश्वम CPI, न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) हसनैन मसूदी NC, शाहिद सिद्दीकी RLD, एनके प्रेमचंद्रन, RSP, जी देवराजन, AIFB, रवि राय CPI-ML, थिरुमावलन VCK, केएम कादर मोइदीन IUML, जोस के मणि, KC-M और टीएमसी का एक सदस्य शामिल किया गया है.