LagatarDesk : अगस्त का महीना खत्म हो गया और आज से सितंबर का महीना शुरू हो गया है. महीने के पहले दिन सरकारी तेल कंपनियों ने एक बार फिर सिलेंडर के दाम बढ़ा दिये हैं. 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 39 रुपये तक की वृद्धि हुई है. कॉमर्शियल सिलेंडर महंगा होने से रेस्टोरेंट और ढाबे आदि जगहों पर खाना महंगा हो सकता है. यह लगातार दूसरा महीना है जब कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में वृद्धि हुई है. दो महीनों में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 45 रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी हो चुकी है. दिल्ली में दो माह में कमर्शियल गैस सिलेंडर 45.5 रुपये, कोलकाता में 46.5 रुपये, मुंबई में 46 रुपये और चेन्नई में 45.5 रुपये महंगा हो चुका है. जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में और बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. हालांकि जनता के लिए थोड़ी राहत की खबर है. क्योंकि सरकारी तेल कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी नहीं की है.
रांची में 1851 रुपये में मिल रहा एलपीजी सिलेंडर
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली में 19 किलो वाला कमर्शियल सिलेंडर का दाम 1652.50 रुपये से बढ़कर 1691.50 रुपये का हो गया है. यहां सिलेंडर 39 रुपये महंगा हुआ है. वहीं कोलकाता में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर का दाम 1802.50 रुपये हो गया है. पहले इसकी कीमत 1764.50 रुपये थी. यानी सिलेंडर के दाम में 38 रुपये का इजाफा हुआ है. मुंबई में 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 1644 रुपये हो गयी है, जो अगस्त में 1605 रुपये थी. वहीं चेन्नई में कॉर्मशियल सिलेंडर पहले 1817 रुपये में मिल रहा था, जो अब 1855 रुपये का हो गया है. रांची की बात करें कमर्शियल सिलेंडर के दाम 1813 से बढ़कर 1851 रुपये हो गये हैं. इस तरह एलपीजी सिलेंडर के दाम में 38 रुपये की वृद्धि हुई है.
9 मार्च के बाद नहीं बढ़े घरेलू गैस सिलेंडर के दाम
बता दें कि सरकारी तेल कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी नहीं की है. आईओसीएल के आंकड़ों के अनुसार, यह लगातार 6वां महीने है, जब घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत जस के तस है. आखिरी बार घरेलू सिलेंडर के दाम में 9 मार्च 2024 को 100 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी. तब से अब तक गैस सिलेंडर की कीमत में इजाफा नहीं हुआ है. दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 803 रुपये, कोलकाता में 829 रुपये, मुंबई 802.50 रुपये और चेन्नई में 818.50 रुपए है. 9 मार्च से पहले 30 अगस्त 2023 को गैस सिलेंडर के दाम में 200 रुपये की घटी थी.