Search

मासूम हत्याकांड : आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों ने दिया एक दिवसीय धरना

Dhanbad : धनबाद के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के बॉघडीह में 15 दिसंबर 2020 को प्रबोध मंडल के पुत्र अमन मंडल (4) की मौत संदेहास्पद स्थिति में हो गयी थी. मौत को परिजनों ने हत्या बताया था. जिसे लेकर रणधीर वर्मा चौक पर भाकपा(माले) के बैनर तले परिजनों ने एक दिवसीय धरना दे रहे है. दोषियों की जल्द गिरफ्तारी और कानूनी प्रक्रिया के बाद फांसी देने की मांग की जा रही है. इसे भी पढ़ें -धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-youth-commits-suicide-by-hanging-police-is-investigating/20658/">धनबाद

: युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस कर रही जांच

कुएं से हुआ था शव बरामद

आपको बता दें कि बच्चे का शव कुँए से बरामद हुआ था. जिसके बाद गोविंदपुर थाने के पुलिस को सूचना दी गई थी. मौके पर दल बल के साथ थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह पहुंचे और उन्होंने शव को बाहर निकलवाया था. इसी घर से एक और बच्चा इसी कुएं से 4 माह पहले बरामद हुआ था. इसे भी पढ़ें -गणतंत्र">https://lagatar.in/president-kovind-will-address-the-country-on-the-eve-of-republic-day-it-will-be-broadcast-at-7-pm/20654/">गणतंत्र

दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति कोविंद देश को करेंगे संबोधित, शाम 7 बजे होगा प्रसारण

16 दिसंबर को परिजनों ने की थी लिखित शिकायत

इस घटना से संबंधित आवेदन स्थानीय थाना में दिनांक 16 दिसंबर को दी गई थी. परिजनों ने हत्या की आंशका जाहिर करते हुए लिखित शिकायत दर्ज किया गया. इसे भी पढ़ें -क्या">https://lagatar.in/should-it-be-assumed-people-of-country-have-endured-every-oppression-and-have-made-a-habit-of-keeping-quiet/20639/">क्या

यह मान लिया जाये कि देश के लोगों ने हर जुल्म सहने व चुप रहने की आदत डाल ली है!

उच्च प्रशासनिक पदाधिकारियों को आवेदन दिया गया है

पीडित परिवार एवं ग्रामीणों के अनुसार जांच पड़ताल के क्रम में पुलिस काफी सुस्ती दिखा रही है. 1 माह बीत जाने के बाद भी घटना में किसी प्रकार की जांच पड़ताल नहीं हुई है. गांव में लगातार 2 एक जैसा घटना होने से ग्रामीण काफी परेशान है. बता दें कि 4 पूर्व भी ऐसी ही घटना घटी है. इन दोनो घटनाओं का जिक्र करते हुए पीड़ित परिवार के द्वारा उच्च प्रशासनिक पदाधिकारियों को आवेदन दिया गया है. परिजनों ने माँग किया कि अमन मंडल के हत्यारोपियों को अविलंब गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाय. इसे भी पढ़ें -वेस्ट">https://lagatar.in/west-bengal-legislative-assembly-elections-congress-and-lf-alliance-meeting-on-seat-sharing/20643/">वेस्ट

बंगाल विधानसभा चुनाव : सीटों के बंटवारे को लेकर कांग्रेस और वामो गठबंधन की बैठक

मामले की उचित जांच होनी चाहिए

पूरे मामले में स्थानीय लोगों का कहना है कि कुएं की दीवार बहुत अधिक ऊंचाई है. ऐसे में कोई बच्चा खेलते हुए उसमें गिर नहीं सकता. कहीं ना कहीं इसके पीछे कोई साजिश है. जिसकी उचित जांच होनी चाहिए. इसे भी पढ़ें -पूर्वी">https://lagatar.in/clash-at-the-border-of-east-ladakh-20-chinese-soldiers-injured/20638/">पूर्वी

लद्दाख के बॉर्डर पर झड़प, चीन के 20 सैनिक हुए घायल

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp