Jamshedpur : केंद्र सरकार के संयुक्त सचिव (सामाजिक सुरक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय) सुरेन्द्र सिंह ने शुक्रवार को पूर्वी सिंहभूम जिले में आकांक्षी जिले के अन्तर्गत चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान कुछ मानकों (इंडिकेटर्स) में जिले के पिछड़ने पर उक्त विभागों के अधिकारियों को सुधार लाने तथा लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया. जिसमें स्वास्थ्य और पोषण, शिक्षा, कृषि, जल संसाधन, आधारभूत संरचना, कौशल विकास तथा केंद्र सरकार की जनधन योजना शामिल है. इस दौरान उन्होंने योजनाओं के क्रियान्वयन में आने वाली चुनौतियों एवं इसके समाधान पर चर्चा की.
पॉवर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से अबतक किए गए कार्यों एवं उपलब्धि का ब्यौरा देखा
इससे पहले आकांक्षी जिला फेलो की ओर से पॉवर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से जिले में अबतक किए गए कार्यों एवं उपलब्धि का ब्यौरा दिखाया गया. संयुक्त सचिव ने कहा कि विगत चार वर्षों में आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत इस जिले में कई कार्य हुए हैं, जिसके लिए राष्ट्रीय स्तर पर भी जिले को सम्मानित किया जा चुका है. लेकिन कुछ इंडिकेटर्स जिनमें उपलब्धि अपेक्षा के अनुरूप नहीं हुआ है, उनपर फोकस करने की जरूरत है. इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को रणनीति बनाकर कार्य करने का निर्देश दिया. शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति के लिए संबंधित पदाधिकारियों को अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए योजनाओं का क्रियान्वयन कर बेहतर से बेहतर रिजल्ट देने के लिए कहा.
इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर में ओमिक्रोन पर प्रशासन सख्त, पार्क व पिकनिक स्थलों पर होगी कोविड जांच
संयुक्त सचिव ने जिले में बैठक से पहले जमशेदपुर सदर प्रखंड अन्तर्गत पलासबनी में चल रहे सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान कैंप में ही लोगों को योजनाओं से लाभांवित किए जाने तथा आवेदनों का निष्पादन देखकर कार्यक्रम की सराहना की. इस दौरान उन्होंने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, समाज कल्याण विभाग की मातृ वंदना योजना, सहित कई योजनाओं के लाभुकों के बीच परिसंपति एवं प्रमाण पत्र का वितरण किया. मौके पर पूर्वी सिंहभूम की नोडल पदाधिकारी खाद्य आपूर्ति विभाग की सचिव हिमानी पांंडेय भी मौजूद थीं.
बैठक में ये अधिकारी थे मौजूद
बैठक में उपायुक्त सूरज कुमार, उप विकास आयुक्त परमेश्वर भगत, निदेशक डीआरडीए सौरभ सिन्हा, निदेशक एनईपी ज्योत्सना सिंह, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सत्या ठाकुर, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा अमरेन्द्र कुमार, नियोजन पदाधिकारी अजय कुमार तथा अन्य संबंधित विभागीय पदाधिकारी उपस्थित थे.
Leave a Reply