Ranchi: रांची की विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी मोनी कुमारी ने मंगलवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में रांची शहरी क्षेत्र के एमओ, सभी एजीएम एवं डीएसडी के साथ समीक्षा बैठक की. मोनी कुमारी ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को समय पर राशन वितरित करने का निर्देश दिया. दशहरे के पर्व को देखते हुए 20 सितंबर तक राशन का वितरण हर हाल में करने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने विशेष रूप से कहा कि राशन वितरण में अनियमियता पाए जाने पर डीलरों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. राशन वितरण से संबंधित किसी भी तरह की शिकायत मिलने पर संज्ञान लेते हुए जांच की जाएगी. जांच में शिकायत सही पाए जाने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें – छह उग्रवादी व नक्सली जेल में बंद, दो मारे गये, फिर भी ये NIA के मोस्टवांटेड लिस्ट में शामिल
Leave a Reply