Ranchi: राज्य में इंटर की संपूरक परीक्षाएं शुक्रवार से शुरू हो गयी. राज्य के 143 केंद्रों पर सुबह 9:45 बजे से परीक्षा शुरू हुयी. सभी केंद्रों में शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा चल रही है. परीक्षा में शामिल छात्रों की परीक्षा कोविड 19 के नियमों का पालन करते हुए आयेजित किय़ा जा रहा है. परीक्षा में विभिन्न केंद्रों पर 30000 परीक्षार्थी शामिल हो रहे है.
6 फीट की दूरी पर बैठाकर ली गयी परीक्षा
जैक ने सभी परीक्षा केद्रों को पहले ही दिशा निर्देश जारी कर दिया गया था कि 6 फीट की दूरी बनाते हुए परीक्षाएं आयोजित की जाएं. वहीं परीक्षा शुरू होने से पहले केंद्रों को सैनिटाइज्ड भी किया गया. साथ ही परीक्षार्थियों को प्रवेश करने के पहले उनका थर्मल स्क्रीनिंग भी किया गया. एक कक्षा में 16 से 18 परीक्षार्थी ही एक साथ परीक्षा देते हुए दिखायी दिये. बता दें कि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से होनी है.