LagatarDesk : भारत में अब कोरोना मामलों में कमी आ रही है. इसको देखते हुए केंद्र सरकार ने कल यानी 27 मार्च से इंटरनेशनल फ्लाइट्स को फिर से शुरु करने का फैसला लिया है. डायरेक्टइर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) ने इसको लेकर नई गाइडलाइंस भी जारी की है. नई गाइडलाइंस अनुसार, फ्लाइट्स में कोविड-19 नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा. डीजीसीए ने कई सारी गाइडलाइंस को हटा भी दिया है.
कोरोना के कारण 2 साल से बंद थीं इंटरनेशनल फ्लाइट्स
बता दें कि कोरोना महामारी के कारण 23 मार्च 2020 से ही इंटरनेशनल फ्लाइट्स बंद हैं. यानी कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण पिछले वर्षों से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगाई गयी थी. लेकिन अब जाकर केंद्र सरकार ने सभी पहलुओं की समीक्षा के बाद इंटरनेशनल फ्लाइट्स को शुरू करने का फैसला लिया है.
इसे भी पढ़े : बीरभूम हिंसा : रामपुरहाट पहुंची सीबीआई की टीम, आठ लोगों को जला कर मार डालने का रहस्य उजागर होगा!
नये आदेश के बाद एयर बबल व्यवस्था होगी खत्म
बता दें कि एयर बबल व्यवस्था के तहत भारत और 37 देशों के बीच जुलाई 2020 से स्पेशल इंटरनेशनल फ्लाइट्स संचालित हो रही है. लेकिन नये आदेश के बाद अब एयर बबल व्यवस्था खत्म हो जायेगी.
इसे भी पढ़े : रियल एस्टेट कंपनी सुपरटेक को NCLT ने दिवालिया घोषित किया, 25 हजार होम बायर्स पर संकट के बादल
ये हैं डीजीसीए की नई गाइडलाइंस
- इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर 3 सीटों को खाली रखने का प्रतिबंध हटा दिया गया है.
- कोरोना के मामलों में कमी आने पर अब चालक दल के सदस्यों के लिए एक पूर्ण पीपीई किट की आवश्यकता खत्म कर दी गयी है.
- हवाई अड्डे पर सुरक्षा कर्मियों द्वारा की गयी पैट-डाउन तलाशी फिर से शुरू की जायेगी.
- हवाई अड्डे या विमान में मास्क पहनना अनिवार्य होगा.
[wpse_comments_template]