Ranchi : सोमवार को रांची ट्रैफिक पुलिस ने जाकिर हुसैन पार्क में बिना रूट पास के ई-रिक्शा चलाने वाले के खिलाफ जांच अभियान चलाया. इस दौरान बिना रूट पास के 13 ई-रिक्शा को जब्त किया गया. साथ ही कांके रोड में स्कूल बस के चालकों के विरूद्ध ड्रंकन टेस्ट अभियान चलाया गया. जांच के दौरान 12 स्कूल बस के ड्राइवर का ड्रंकन टेस्ट किया गया. इसमें कैराली स्कूल का बस सं०- जेएच-01-एएम-4156 के चालक ड्रंक टेस्ट पर पॉजिटिव पाया गया, जिसके विरूद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई की गई. वहीं रेडियम चौक से जेल चौक, लालपुर चौक और डंगरा टोली चौक तक नो पार्किंग में खड़े चार पहिया वाहनों के विरूद्ध जांच अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान कई चार पहिया वाहनों को नो पार्किंग में खड़ा पाया गया, जिसपर अविलंब गाड़ी हटाने व नहीं हटाये जाने पर कानूनी कार्रवाई किये जाने संबंधी पम्पलेट चिपकाया गया. पम्पलेट चिपकाये जाने के बाद भी चार पहिया वाहन संख्या सीजी-15-डीके-4397 और जेएच-01-इडब्लू-2231 नो पार्किंग स्थल से नहीं हटाने पर टो करके लालपुर यातायात थाना में कानूनी कार्रवाई के लिए भेजा गया. ट्रैफिक पुलिस उपाधीक्षक-द्वितीय शिव प्रकाश कुमार के नेतृत्व में की गई कार्रवाई के दौरान लालपुर थाना, यातायात पुलिस पदाधिकारियों, पुलिसकर्मी व होमगार्ड के जवान शामिल थे.
इसे भी पढ़ें –हेमंत सोरेन के नेतृत्व में पूरे राज्य में विकास हो रहा हैः मंत्री मिथिलेश
Leave a Reply