Ahmedabad : गुजरात टाइटन्स ने रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में IPL 2022 Champion का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया. अपने डेब्यू सीजन में ही गुजरात टाइटन्स ने कप्तान हार्दिक पंड्या की अगुवाई में राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से पराजित कर यह गौरव हासिल किया. शुभमन गिल ने छक्का जड़कर अपनी टीम को आईपीएल चैम्पियन बना दिया. पहली बार अपने घरेलू मैदान पर खेल रही गुजरात टाइटन्स पूरे सीजन में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत का सफर तय किया और फाइनल में भी बाजी मार ली. राजस्थान रॉयल्स को भी जीत की उम्मीद थी, पर उसका बादशाह बनने का सपना टूट गया.
इसे भी पढ़ें-DAV कपिलदेव के पूर्व प्रिंसिपल एमके सिन्हा जमशेदपुर से गिरफ्तार
कप्तान हार्दिक पंड्या ने टीम को फ्रंटफुट से लीड किया, पहले बॉलिंग करते हुए 3 विकेट लिए और बाद में बल्लेबाजी (34 रन) में कमाल कर उन्होंने अपनी टीम को जीत दिला दी.फाइनल मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने पहले बैटिंग करते हुए 130 का स्कोर बनाया, जवाब में हार्दिक पंड्या की कप्तानी पारी के दमपर गुजरात ने इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. गुजरात टाइटन्स ने सिर्फ 18.1 ओवर में तीन विकेट खोकर ही फाइनल मुकाबला जीत लिया. गुजरात टाइटन्स की टीम शुरुआत से लेकर अंत तक पूरी प्रतियोगिता में अपना जलवा बिखेरती रही.
इसे भी पढ़ें-रांची: जीनोम सिक्वेंसिंग मशीन इंस्टॉल तो हो गयी, पर जांच के लिए जरूरी उपकरण नहीं पहुंचे हैं रिम्स
लीग फेज़ खत्म होने पर गुजरात टाइटन्स प्वाइंट टेबल में टॉप पर रही, फिर क्वालिफायर-1 में जीत हासिल कर उसने फाइनल में सबसे पहले जगह बनाई. इसके बाद फाइनल में राजस्थान रॉयल्स को मात देकर गुजरात टाइटन्स चैम्पियन बन गयी. इसके साथ ही हार्दिक पांडया आईपीएएल इतिहास के तीसरे ऐसे कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने बतौर कप्तान अपने डेब्यू सीजन में ही आईपीएल खिताब जीता है. उनसे पहले शेन वॉर्न और रोहित शर्मा यह कमाल कर चुके हैं. गुजरात के खिताब जीतते ही पांच साल बाद आईपीएल को नया चैंपियन मिल गया है.
इसे भी पढ़ें-बिहार के रास्ते राज्यसभा जाएंगे झारखंड जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष खीरु महतो, पार्टी ने की नाम की घोषणा
कप्तान हार्दिक पंड्या टीम के लिए सबसे बड़े हीरो साबित हुए, जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन बल्लेबाजी की. फाइनल में ऑलराउंड प्रदर्शन किया. हार्दिक पंड्या ने इस सीजन में 487 रन बनाए और अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. हार्दिक पंड्या के बाद शुभमन गिल ने गुजरात के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए और सीजन में 483 रन बना दिए.
[wpse_comments_template]