-आख़िर क्यों दलितों-आदिवासियों से भाजपा को इतनी परेशानी है
Ranchi: सीएम हेमंत सोरेन ने चुनाव आयोग के निर्देश को लेकर अपनी बात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में रखी है. सीएम ने सोशल मीडिया पोस्ट में आइएएस मंजूनाथ भजंत्री की ओर इशारा करते हुए कहा है कि एक दलित आइएएस अफ़सर को हटाया गया. उन्हें लगातार परेशान किया गया. वहीं देवघर एसपी की ओर इशारा करते हुए लिखा है कि अब आदिवासी आइपीएस अफ़सर को लगातार परेशान किया जा रहा है. आख़िर क्यों दलितों-आदिवासियों से भाजपा को इतनी परेशानी है?
दलित IAS अफ़सर को हटाया गया, लगातार परेशान किया गया
अब आदिवासी IPS अफ़सर को लगातार परेशान किया जा रहा है
आख़िर क्यों दलितों/आदिवासियों से भाजपा को इतनी परेशानी है ? pic.twitter.com/DH3qksYDae
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) October 30, 2024
चुनाव आयोग ने देवघर एसपी को हटाने का दिया है निर्देश
चुनाव आयोग ने देवघर एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग को हटाने का निर्देश दिया है. आयोग के अनुसार चुनाव के दौरान उन अफसरों को महत्वपूर्ण पद नहीं दिया जा सकता, जिन पर चुनावी कार्यों में अनियमितता बरतने, पक्षपात या गड़बड़ी का आरोप हो. अब गृह विभाग तीन आइपीएस का नाम चुनाव आयोग को भेजेगा. इसमें से किसी एक को देवघर एसपी के पद पर पदस्थापित किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें – चिराग पासवान ने सपरिवार पीएम से की मुलाकात, दीपावली की दी शुभकामनाएं