आतंकी संगठन हमास ने भी इजरायल को धमकी देते हुए कहा कि हमने इजरायल को बर्बाद करने के लिए 15 प्वाइंट का प्लान तैयार किया है,
Tehran/ Tel Aviv : गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों पर इजरायल द्वारा भीषण बमबारी किये जाने को लेकर ईरान ने इजरायल को धमकी दे डाली है. खबर है कि ईरान ने कहा है कि अगर इजरायल ने गाजा पर जारी हमले बंद नहीं किये तो अन्य मोर्चे पर युद्ध शुरू हो जायेगा. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
ईरान के विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियन बेरूत पहुंचे थे
जानकारी के अनुसार ईरान के विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियन गुरुवार देर शाम बेरूत पहुंचे. उनके स्वागत में लेबनानी अधिकारियों सहित हमास और फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद के प्रतिनिधि वहां मौजूद थे.
इस क्रम में होसैन अमीरबदोल्लाहियन ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि गाजा पर जारी आक्रामकता, युद्ध अपराधों और घेराबंदी की वजह से अन्य मोर्चे खुलने से इनकार नहीं किया जा सकता.
हमास के हमलों में अब तक 27 अमेरिकी नागरिक मारे जा चुके हैं
इतना ही नहीं आतंकी संगठन हमास ने भी इजरायल को धमकी देते हुए कहा कि हमने इजरायल को बर्बाद करने के लिए 15 प्वाइंट का प्लान तैयार किया है, हमला ऐसा होगा इजरायल ने सपने में भी नहीं सोचा होगा. उधर संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि इजराइल ने उत्तरी गाजा में 1.1 मिलियन लोगों को निकालने का आदेश दिया है.
व्हाइट हाउस ने गुरुवार को कहा था कि अमेरिका अपने नागरिकों को इजराइल से निकालने के लिए चार्टर उड़ानों की व्यवस्था कर रहा है. बता दें कि फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास के हमलों में अब तक 27 अमेरिकी नागरिक मारे जा चुके हैं. 14 लापता है।
अमीराब्दुल्लाहियन इराक भी गये थे
कहा कि अगर गाजा पर इजरायल ने बमबारी बंद नहीं की, तो अन्य मोर्चों पर युद्ध शुरू होने की संभावना है. खबर है कि इससे पूर्व अमीराब्दुल्लाहियन इराक गये थे. यहां उन्होंने प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल-सुदानी के साथ चर्चा करते हुए इसी तरह की आशंका व्यक्त की थी.
गाजा में इजरायली एयरस्ट्राइक में 1400 से ज्यादा लोग मारे गये
मामला यह है कि फिलिस्तीनी संगठन हमास ने शनिवार को इजरायल पर भीषण हमला कर दिया था.इसे इजरायल ने आतंकी हमला करार दिया. बता दें कि हमास ने इजरायल पर हजारों रॉकेट दागे. उसके लड़ाकों ने इजरायली इलाकों में घुसकर सैकडों नागरिकों की हत्या कर दी. इन हमलों में अब तक इजरायल में 1200 लोग मारे गये हैं.
इजरायल पलटवार करते हुए गाजा पट्टी में भीषण बमबारी कर रहा है. इलाके में बिजली, पानी, ईंधन और खाने की सप्लाई रोक दी है. जानाकारी के अनुसार गाजा में इजरायली एयरस्ट्राइक से 1400 से ज्यादा लोग मारे गये हैं.
हमास के हमले को लेकर ईरान की भूमिका संदेह के घेरे में है
बता दें कि इजरायल पर हमास के हमले को लेकर ईरान की भूमिका संदेह के घेरे में है. आरोप है कि ईरान ने ही हमास को फंड दिया और हथियार उपलब्ध कराये. हालांकि, हमास के अधिकारियों ने इस बात को सिरे से नकार रहे हैं कि हमले की योजना बनाने में ईरान का हाथ था.
Leave a Reply