Simdega: झापा नेत्री आईरीन एक्का ने सोमवार को कुरडेग प्रखंड के कुटमाकछार, डूमरडीह आदि गांव का भ्रमण किया. मौके पर आईरीन ने ग्रामीणों के साथ बैठक करते हुए उनकी समस्या सुनी. आईरीन ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सिमडेगा विस क्षेत्र में अब तक भाजपा और कांग्रेस ने ही शासन किया है, लेकिन दोनों ही पार्टी जनता की समस्या को दूर करने में नाकाम साबित हुए हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड पार्टी माटी की पार्टी है और लोगों के दुख दर्द को समझती है.
उन्होंने कहा कि झारखंड पार्टी हर लोगों के सुख-दुख में भागीदार बनना चाहती है, और लोगों के समर्थन से क्षेत्र की सभी समस्या को भी दूर करना चाहती है. मौके पर सभी लोगों ने इस बार झारखंड पार्टी को समर्थन देने की बात कही. ग्रामीणों ने कहा कि इस बार उन्हें धर्म के नाम पर कोई नहीं ठग सकता है, जो जनता का काम करेगा उसी को वोट दिया जाएगा. मौके पर विनोद बरला, अमन खेस,आनंद एंड्रयुस, नंदू, पवन साय, अनीता बिलुंग, अनुपमा मिंज,रंजिता खेस, विनीता,विमल, सुनील, नंदकिशोर साय, सावित्री देवी सहित कई लोग उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें – अमेरिका : तूफान हेलेन का कहर, 93 लोगों की मौत, लाखों लोग बिना बिजली रहने को विवश
Leave a Reply