Ranchi: सदर अस्पताल रांची एवं सभी जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में 155 सुरक्षाकर्मियों की पुनः बहाली के लिए जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के नाम आवेदन दिया. आवेदन में मुख्य रूप से जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने लिखा काफी दिनों से देखा जा रहा हूं कि सदर अस्पताल रांची एवं जिला के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों से हटाए गए 155 सुरक्षाकर्मी संघर्ष कर रहे हैं.
विधायक ने उठाई पुन:बहाली की मांग
अपने रोजगार को वापस पाने के लिए मेरे पास भी कई बार गुहार लगा रहे हैं. जबकि मैंने विधानसभा सत्र में भी इस संबंध में अपनी बात रखी थी और स्वास्थ्य मंत्री और स्वास्थ्य सचिव से भी इस संबंध में बात भी किया हूं. 155 सुरक्षाकर्मियों की हालत बहुत ही दयनीय है, और अब भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो रही है. सभी सुरक्षाकर्मियों का कहना है कि हमलोग सरकारी नौकरी नहीं मांग रहे हैं बल्कि जिस तरह एजेंसी द्वारा काम कर रहे थे उसी तरह एजेंसी द्वारा बहाल किया जाए. 155 सुरक्षाकर्मी मामूली मानदेय पर 7 वर्षों तक सेवा दे चुके हैं. अतः आग्रह करता हूं कि लोगों की परिस्थिति को देखते हुए अविलंब मानवता के आधार पर विचार विमर्श करते हुए इनके स्थान पर इनको रोजगार दिया जाए.
इसे भी पढ़ें- जामताड़ा जिला परिषद ने निरस्त किया 2.5 करोड़ रुपए का टेंडर, बीओक्यू की राशि रिफंड के लिए संवेदक बना रहे दबाव