Ranchi : प्रदेश भर में जैक इंटर की कंपाटमेंटल परीक्षा छह नवंबर से शुरू हुई. 143 केंद्रों पर शुरू हुई परीक्षा में कोशिश 19 के गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया जा रहा है. परीक्षा में शामिल हुए छात्रों से कोविड गाइडलाइन के नियमों का पालन भी कराया जा रहा है. पहले दिन साइकोलॉजी और तीनों संकाय के वोकेशनल की परीक्षा हुई. कंपाटमेंटल परीक्षा में करीब तीस हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे।
परीक्षा में कोविड गाइडलाइन का किया गया पालन
केंद्रों को दिशा-निर्देश जारी कर दिया है. इसके तहत 6 फीट की दूरी बनाते हुए छात्रों के बैठने का इंतजाम केंद्रों पर किया गया है. वही परीक्षा शुरू होने से पहले सेनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है. परीक्षार्थियों को प्रवेश करने के पहले उनका थर्मल स्क्रीनिंग किया गया. एक कमरे में अधिकतम 18 परीक्षार्थी एक साथ परीक्षा दे सकेंगे. परीक्षा दो पाली में हो रही है
जैक इंटर की कंपार्टमेंटल परीक्षा 13 नवंबर तक होगी। जबकि मैट्रिक की कंपार्टमेंटल परीक्षा 9 नवंबर से शुरू होकर 13 नवंबर तक चलेगी. इंटरमीडिएट वोकेशनल की परीक्षा 28 अक्टूबर से 5 नवंबर तक चलेगी. इस परीक्षा में 700 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. इंटरमीडिएट वोकेशनल की प्रायोगिक परीक्षा 9 से 12 नवंबर तक उनके प्लस टू स्कूलों में होगी.