Jadugoda (Vidya Sharma) : 24 जुलाई को जादूगोड़ा थाना अंतर्गत हाथीबिंधा पंचायत भवन में भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी जमशेदपुर एवं यूसिल नरवा पहाड़़ प्रबंधन की ओर से संयुक्त रूप से एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य समेत नेत्र जांच शिविर आयोजित की जाएगी. यह जानकारी कंपनी प्रतिनिधि गाजिया हांसदा ने दी. उन्होंने कहा कि इस शिविर में आने वाले गरीब परिवारों को साधारण स्वास्थ्य व नेत्र जांच के उपरांत रोगियों को दवा व चश्मा भी बांटी जाएगी. मोतियाबिंद के चयनित मरीजों का मुफ्त ऑपरेशन की तिथि उसी दिन घोषित की जाएगी. इस शिविर में बोहड़ाडीह, रांगाडीह, कोकदा, बोनगोड़ा, सरसाबेड़ा बांधडीह एवं आस-पास के ग्रामीण शामिल होंगे.
इसे भी पढ़ें : Chandil : अनुमंडल स्तरीय पंचायत प्रतिनिधि संघ का गठन 25 को
Leave a Reply