- उत्पाद विभाग की सिपाही बहाली में युवाओं की मौत के बाद सतर्कता बरत रहा प्रशासन
Jadugoda : उत्पाद विभाग की सिपाही बहाली में दर्जन भर युवाओं की मौत के बाद प्रशासन ने अब दुबारा शुरू हुई दौड़ के दौरान एहतियात बरतते हुए जादूगोड़ा पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में दौड़ से पूर्व प्रतिभागियों के बीच सेव, केला एवं मिनरल वाटर का वितरण किया जा रहा है ताकि वे खाली पेट नहीं दौड़ेंं. इस बीच उत्पाद विभाग में चल रही सिपाही बहाली के दूसरे चरण में झारखंड के कोने-कोने से पहुंचे 760 प्रतिभागियों ने दौड़ लगाई, जिसमें 450 युवक व 125 युवतियां सफल हुईं. अब इन सभी चयनित प्रतिभागियों को लिखित परीक्षा व मेडिकल से गुजरना होगा. जिसके बाद ही उनका भविष्य सुरक्षित हो पायेगा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : एसडीओ ने पर छापा मारकर चार बालू लगा ट्रक किया जब्त
चार दिन तक चलेगी उत्पाद सिपाही बहाली: विजय आशीष कुजूर
जादूगोड़ा थाना अंतर्गत सासपुर गांव स्थित पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में 12 व 13 सितंबर के बाद दोबारा 19 व 20 सितंबर यानी चार दिनों तक उत्पाद सिपाही की बहाली दौड़ होगी. यह जानकारी पुलिस प्रशिक्षण केंद्र के एसपी विजय आशीष कुजूर ने दी. उन्होंने कहा कि प्रतिभागियों को दौड़ से पूर्व उन्हे कई जानकारियां देने के साथ उनकी हौसला अाफजाई की जाती है ताकि जोश, उत्साह व उमंग के साथ प्रतिभागी अपने भविष्य के सपने को साकार कर सकें. उनकी सुरक्षा की लेकर पुलिस प्रशिक्षण केंद्र की ओर काफी ख्याल रखा जा रहा है. मसलन डॉक्टर, एंबुलेंस, नर्स, बाइक एंबुलेंस, पानी, ओआरएस घोल, फल, चलंत शौचालय और रुकने के लिए टेंट की व्यवस्था की गई है.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : राधा अष्टमी पर केक काट मनाया राधा रानी का जन्मदिन, भक्तों के बीच बांटा महाप्रसाद
दौड़ में भाग लेने के लिए रात्रि तीन बजे से लगती है लाइन
उत्पाद विभाग की सिपाही में दौड़ को लेकर सुबह तीन बजे से ही प्रतिभागी पुलिस प्रशिक्षण केंद्र के बाहर पहुंच रहे हैंं. इधर प्रतिभागियों को कोई परेशानी न हो उसको लेकर खुद पुलिस प्रशिक्षण केंद्र के एसपी विजय आशीष कुजूर सुबह तीन बजे से ही जुट जाते हैं. सुबह चार बजे से ही दौड़ प्रतियोगिता प्रारंभ होकर सुबह सात बजे खत्म हो जाती है ताकि प्रतिभागियों को कड़ी धूप से मुक्ति मिल सके.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : जगन्नाथपुर विस सीट से प्रत्याशी चुनने के लिए हुआ गुप्त मतदान
Leave a Reply