Jadugoda (Vidya Sharma) : जादूगोड़ा महिला कीर्तन मंडली की ओर से सोमवार को मां दुर्गा का सालगिरह नौरंग मार्केट में मनाया गया. कीर्तन मंडली 21 वर्षों से हर वर्ष यह कार्यक्रम आयोजित करती है. इस मौके पर उत्साहपूर्ण माहौल में शोभा यात्रा निकाली गई.यह नौरंग मार्केट से प्रारंभ होकर यूसिल कॉलोनी शिव मंदिर तक पहुंची. इस दौरान पारंपरिक परिधान में सोलह श्रृंगार कर सजी-धजी महिलाएं नचाते-गाते सड़कों पर चल रही थीं. इसके पूर्व महिला कीर्तन मंडली से जुड़ी भारती, सुनैना घोष व पिंकी देवी के आवास पर मां दुर्गा की वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की गई. कार्यक्रम के अंत में भंडारा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में रागनी शर्मा, सीमा देवी,पिंकी, भारती, सुनैना,मुन्ना देवी, माधुरी देवी प्रभावती, बेबी, अनिता शीला देवी,पूनम त्रिपाठी, शारदा देवी समेत बड़ी संख्या में महिलाओं अहम योगदान दिया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : उलीडीह में वृद्ध ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
Leave a Reply