Jadugoda (Vidya Sharma) : जिला परिषद सदस्य पार्वती मुंडा ने रूरल डेवलपमेंट सोसायटी की ओर से पोटका प्रखंड क्षेत्र के मानपुर में करीब डेढ़ सौ महिलाओं के बीच छाता का वितरण किया. पार्वती मुंडा हर साल रूरल डेवलपमेंट सोसायटी की ओर से महिलाओं के बीच ठंड में कंबल एवं बरसात में छाता बांटने अभियान चला रही हैं. उन्होंने बताया कि इस अभियान से अब तक 40 हजार महिलाएं जुड चुकी हैं. क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता जय पात्रो एवं पिकनको पात्रो के आग्रह पर रविवार को मानपुर में यह अभियान चलाया गया.संस्था के सचिव उमेश सिंह ने कहा कि स्वाभिमान परियोजना के तहत 3000 हजार महिलाए जुड़ी हैं, जिन्हें प्रशिक्षण देकर स्वावलंबी बनना है ताकि डुमरिया प्रखंड से पलायन रुके व गांव की महिलाएं सशक्त हो सकें.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : मार्केटिंग बोर्ड की टीम व्यापारियों की समस्याओं से हुई अवगत
Leave a Reply