jadugora : जादूगोड़ा यूसील कॉलोनी स्थित सी टाइप क्रिकेट मैदान में 26 फरवरी से होने वाले लड्डू अरुण एंड नवीन मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट को सफल बनाने को लेकर बुधवार को बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता कमिटी के सचिव टिकी मुखी ने की. जहां सर्वसम्मति से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी छठवा लड्डू अरुण एंड नवीन मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 26 फरवरी को होगी. हफ्ते भर चलने वाले इस क्रिकेट महाकुभ में विजेता टीम को ₹100001 उपविजेता टीम को ₹70001 वहीं तीसरे व चौथे स्थान पर रहने वाली टीम को ₹10001 देकर पुरस्कृत किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें :चांडिल : सहाय योजना के तहत आयोजित खेल प्रतियोगिता में क्षेत्र के बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
इस बाबत कमिटी के सचिव टिक्की मुखी ने कहा कि कमेटी की ओर से हर मैच में मैन ऑफ द मैच, फाइनल में मैन ऑफ द सीरीज का भी पुरुस्कार दिया जाएगा. इसके अतिरिक्त कई आकर्षक पुरस्कार रखे गए है. प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए नामांकन शुल्क ₹3500 रखा गया है. टूर्नामेंट में झारखंड के अलावे उड़िशा, बंगाल, झारखंड के कोने-कोने से मैच खेलने के लिए खिलाड़ी आते हैं. जिसे देखने के लिए हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ती है. वही जिला प्रशासन और प्रेस एकादश के बीच में दोस्ताना मैच भी खेला जाता है.
इसे भी पढ़ें :चांडिल : सहाय योजना के तहत आयोजित खेल प्रतियोगिता में क्षेत्र के बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
बैठक में उपस्थित कमिटी के सदस्य

अध्यक्ष सुशील अग्रवाल, , सचिव टिकी मुखी,, कैशियर अरविंद गुप्ता ,रंजन गुप्ता, संरक्षक आशिष राणा, सुशांत सिंह, रोहित सिंह सदस्य मुन्ना सिंह, जयंत कुमार, पिंटू मंडल, शेखर मंडल, तारक डे, गब्बर, पुलु सिंह, राजा मिश्रा, टीपू दास, शिवा, जिससू, रचित शर्मा आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें :चाईबासा : मुखिया संघ ने सूरजाबासा में मनाया वार्षिक वनभोज