Jadugoda (Bidya Sharma) : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केंदाडीह में लैब तकनीशियन की कमी से मरीजों की भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. मरीजों को जांच के लिये घंटोंं इंतजार करना पड़ता है. एक मात्र लैब तकनीशियन केदार महतो के कंधे पर जिम्मे मलेरिया, टीबी, टीसीडीसी जांच समेत नेशनल रूरल हेल्थ मिशन ( एनआरएचएम) की भी जिम्मेदारी इन्हीं के कंधो पर है. जबकि यहां पर चार से अधिक लैब तकनीशियन का पद खाली पड़ा हुआ है. जानकार सूत्रों की माने तो यहां पर केदार नाथ महतो की मदद के लिये आउट सोर्सिंग पर महिला स्टाफ को रखा गया है जो नाकाफी है. इस बाबत ग्रामीणों ने कहा कि ढाई लाख की आबादी में एक मात्र सरकारी अस्पताल है, जो एक लैब तकनीशियन केदार महतो के भरोसे चल रहा है. जबकि चार अन्य लैब तकनीशियन की जरूरत है ताकि मलेरिया, टीबी , टीसी डीसी समेत नेशनल रूरल हेल्थ मिशन की 33 तरह की जांच प्रभावित न हो और ग्रामीणों को बेहतर मेडिकल सुविधा मिल सके.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : काम से बैठाये गये ठेका मजदूरों व यूनियन ने की बैठक
Leave a Reply