Jadugora : पोटका प्रखंड के जादूगोड़ा से सटी ग्वालकाटा पंचायत के गौड गांव के शासनघुटु के ग्रामीणों ने पीडीएस राशन डीलर पर कम राशन देने का आरोप लगाया है. कार्ड धारियों शनिवार की शाम राशन डीलर निकी हांसदा के खिलाफ उसके आवास के सामने प्रदर्शन किया. पंकज धल, बलाई मार्डी, विश्वनाथ सोरेन ने कहा कि डीलर राशन में लगातार कटौती कर रही है. 20 किलो की जगह 15 किलो चावल दिया जा रहा है. इसी तरह आवंटित 30 किलों के बदले 15 किलो चावल देकर भोले-भाले कार्डधारियों को ठगा जा रहा है. उन्होंने प्रशासन से डीलर का लाइसेंस निलंबित करने की मांग की.
इधर, पीडीएस डीलर निकी हांसदा ने ग्रामीणों के आरोप को निराधार बताया है. कहा कि सरकारी नियम के तहत ही कार्डधारियों को राशन दिया जा रहा है. दिसंबर व जनवरी का राशन बांट दिया गया है. किसी प्रकार की कोई कटौती नहीं की गई है.
यह भी पढ़ें : धनबाद : गोविंदपुर में 6 घंटे तक जाम रहा जीटी रोड, कई एंबुलेंस भी फंसीं