3:30 बजे से रथ यात्रा को लेकर पूजा शुरू होगी. 5 बजे श्रद्धालुओं के द्वारा रथ को खींचकर मौसीबाड़ी लाया जायेगा.
Ranchi : रांची में जगन्नाथपुर मेले (रथ यात्रा) का आयोजन रविवार, सात जुलाई को हो रहा है. शनिवार को रांची डीसी राहुल कुमार सिन्हा, एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा, सिटी एसपी राज कुमार मेहता ने रथ यात्रा की तैयारी और मेले की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. सभी ने जगन्नाथपुर मंदिर से मौसी बाड़ी तक रथ यात्रा के रूट का निरीक्षण किया.
इस दौरान डीसी ने कहा कि मेले में विधि व्यवस्था के सभी इंतजाम किये गये है. श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी ना हो इसका खयाल रखा जा रहा है. मेले में 24 घंटे बिजली, चलंत शौचालय, पानी की व्यवस्था की गयी है. इसके साथ फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस की भी व्यवस्था की गयी है.
मेले में सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किये गये हैं
एसएसपी ने कहा कि मेले में सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किये गये है. पांच वॉच टावर, सीसीटीवी लगाये गये है. लगभग 500 पुलिसकर्मी और मजिस्ट्रेट सुरक्षा को लेकर तैनात रहेंगे. बड़े वाहन प्रवेश ना करें, इसको लेकर जगह जगह बैरिकेडिंगकी जा रही है. बता दें कि 7 जुलाई को सुबह 4 बजे श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के पट खोले जायेंगे. दोपहर बाद 3:30 बजे से रथ यात्रा को लेकर पूजा शुरू होगी. 5 बजे श्रद्धालुओं के द्वारा रथ को खींचकर मौसीबाड़ी लाया जायेगा.
इस दौरान झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, उनकी पत्नी कल्पना सोरेन, रांची के सांसद संजय सेठ, हटिया विधायक नवीन जायसवाल, खिजरी विधायक राजेश कच्छप, रांची विधायक सीपी सिंह, पूर्व सांसद सुबोधकांत सहाय शामिल हो सकते हैं.
Leave a Reply