Jagannathpur(Chandan kumar) : निपूर्ण भारत कार्यक्रम के तहत चल रहे मुलभूत सारक्षता और संख्यात्मकता कार्यक्रम में सरकारी विद्यालय में कक्षा एक से तीन के बच्चों तथा तीन से नौ वर्ष के बच्चों को शैक्षणिक कार्य में सहयोग करने के उद्देश्य से बड़ानन्दा पंचायत भवन में स्वयं सेवकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इस मौके पर पंचायत की मुखिया हीरामनी केराई शामिल थी. इसमें एस्पायर के चिन्हित स्वयं सेवको को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. साथ ही एलईपी टीचर एफएनएल कार्यक्रम को लेकर प्रशिक्षित हो रहे है.
इसे भी पढ़ें :पटमदा : मत्स्य पालकों का एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न
भौतिक तथा भाषा विकास के बारे में जानकारी दी गई
प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षक पिंकु तामसोय, मधुसुदन सिंकु, बिशाल गोप वं राजश्री सिंकु द्वारा तीन से नौ वर्ष के बच्चों में मुलभूत सारक्षता के दौरान जरुरत शैक्षाणिक गतिविधियां क्या हो सकती है के बारे जानकारी दी गई. साथ ही किन-किन शैक्षाणिक गतिविधियों में बच्चों का समाजिक, भावनात्मक, संज्ञानात्मक, शरीरिक एवं भौतिक तथा भाषा विकास होता है के बारे जानकारी दी गई. प्रशिक्षण में स्वयं सेवकों और एलईपी शिक्षकों को हिन्दी और मुख्यत : गणित के साथ-साथ निपूर्ण भारत कार्यक्रम व इसके उद्देश्य की भी जानकारी दी गई. मौके पर मुखिया हीरामनी केराई ने कहा कि बच्चों की नीव को मजबुत करने का यह एफएलएन कार्यक्रम काफी महत्वपूर्ण है. उन्होने सभी स्वयं सेवकों को इस समाजिक दायित्व के प्रशिक्षण के बाद निर्वाहन करने की शुभकामनाऐं दी. इस अवसर पर जीपीसीएम लक्ष्मी कुमारी, सीएफ पूनम पुरती, सत्यवती गोप, मेचो दिग्गी, कालीचरण हाईबुरु सहित अन्य उपस्थित थे.
Leave a Reply