Jagnnathpur (Rohit mishra) : जगन्नाथपुर-हाटगम्हरिया सड़क मार्ग पर रेलवे फाटक के समीप बन रहे रेलवे ओवरब्रिज की रेलिंग से टकरा कर एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया. घटना मंगलवार शाम लगभग 6 बजे की है. मिली जानकारी के अनुसार कुमारडुंगी थाना क्षेत्र अंतर्गत लुपुंगपी गांव निवासी दामु कोड़ा अपनी बाईक से हाटगम्हरिया थाना क्षेत्र के कोचड़ा बजार सब्जी बेचने आया हुआ था.
इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर : कमलदेव गिरि हत्याकांड में पुलिस ने और चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

एम्बुलेंस ने पहुंचाया सामुदायिक स्वास्थ केंद्र
शाम को घर वापसी के दौरान जगन्नाथपुर-हाटगम्हरिया सड़क मार्ग स्थित रेलवे फाटक मे बन रहे ओवरब्रिज की रेलिंग से उसकी बाइक टकरा गई. इससे दामु कोड़ा दुर्घटना का शिकार हो गया. वहां से गुजर रही एक सहिया की नजर दामु पर पड़ी तो उसने तत्काल 108 एम्बुलेंस में फोन कर घायल को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र भिजवाया. दामु के प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल चाईबासा रेफर कर दिया गया है. दामु को चेहरे पर अत्याधिक चोटे आई है.


