Ranchi : पारसनाथ का विवाद बढ़ता ही जा रहा है. आदिवासी अधिकार मोर्चा के संयोजक लक्ष्मी नारायण मुंडा ने पारसनाथ को लेकर सीएम हेमंत सोरेन पर हमला बोला है. लक्ष्मी नारायण मुंडा ने कहा कि पारसनाथ के आस-पास के जमीन को जैन धर्मावंलबियों ने लूटा है और हड़प लिया है. जैन समुदाय के लोग कितने भी सात्विक और ईमानदारी को ढ़िढ़ोरा पीट ले, लेकिन इनकी जमीनी हकीकत कुछ और है.
इसे भी पढ़ें – रांची के एक और राशन डीलर का लाइसेंस रद्द, लाभुकों की शिकायत पर हुई कार्रवाई
जमीन की लूट-हेराफेरी में विभाग के अधिकारी लिप्त रहे है
उन्होंने कहा कि पारसनाथ के आसपास की जमीन की लूट-हेराफेरी, घोटाले के खेल में विभाग के अधिकारी और कर्मचारी भी लिप्त रहे हैं. जमीन माफिया, पुलिस विभाग समेत कुछ तथाकथित नेतागण की भी जैनियों से मिली भगत रही है. जिसके कारण जैनियों को सरकारी संरक्षण, सहयोग मिलता रहा है. स्थानीय विधायक, सांसद इस काम में शामिल रहे हैं. हेमंत है तो हिम्मत की दावा कराने वाले मुख्यमंत्री को इस जमीन लूट की गहनता से जांच करानी चाहिए. जमीन लूट की बात कई बार पब्लिक में आयी है.
इसे भी पढ़ें – BREAKING : सरायकेला में भीषण सड़क हादसा, पिकअप वैन पलटने से 7 मजदूर की मौत, 8 घायल
Leave a Reply