Dumka: जामा थाना पुलिस ने सरकारी राशि के गबन मामले में गुरुवार को चिकनिया पंचायत के पंचायत सचिव चक्रधर मंडल को गिरफ्तार किया. पुलिस ने पंचायत सचिव को हंसडीहा थाना क्षेत्र के जमजोरी गांव स्थित घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार की देर रात छापेमारी कर पंचायत सचिव चक्रधर मंडल को गिरफ्तार किया गया है.
बीडीओ ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी
जानकारी के अनुसार तत्कालीन बीडीओ डॉ शिशिर कुमार सिंह ने चिकनिया पंचायत के चिकनिया, लखनपुर और कल्होड़ीया गांव में संचालित मनरेगा योजना में व्यापक पैमाने पर गड़बड़ी मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसमें उन्होंने चिकनिया पंचायत के तत्कालीन व वर्तमान पंचायत सचिव चक्रधर मंडल, मनीष इंटरप्राइजेज नंदू प्रसाद साह, बिचौलिया जियालाल साह और तत्कालीन रोजगार सेवक सोनेलाल बास्की पर बकरी शेड, मुर्गी शेड और गाय शेड सहित 36 योजनाओं में उपरोक्त सभी के मिलीभगत से 9,73,571 रुपये राशि की अवैध रूप से निकासी हुई है.
इसे भी पढ़ें- सरायकेला: कैनाल के पास रिवाल्वर सटाकर बदमाशों ने मोटरसाइकिल लूटी, पीड़ित को राजनगर थाने से डांटकर भगाया
बताया कि सत्र 2016-17 और 2017-18 के 36 योजनाओं में 11 योजना में प्रखंड मुख्यालय से जबकि 25 योजनाओं में पंचायत से एफटीओ कर लगभग 10 लाख रुपये का गबन किया गया है. बता दें कि जामा प्रखंड के छैलापाथर, बेदिया और भटनिया पंचायत में भी 51 लाख रुपये गबन मामले में भी तत्कालीन बीडीओ डॉ शिशिर कुमार सिंह द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.
इसे भी पढ़ें- आदिवासियों की हितैषी है मोदी सरकार, फिर स्थापित हो रहा भारत का सांस्कृतिक गौरव: वी सतीश
[wpse_comments_template]