Jamshedpur (Ashok Kumar) : गोविंदपुर थाना क्षेत्र में चोरों ने सोमवार की देर रात दो घरों का ताला तोड़कर नकदी-जेवर समेत कुल 1.50 लाख रुपये मूल्य के सामान की चोरी कर ली. इसमें टाटा मोटर्स के रिटायर कर्मचारी मुरलीधर मिश्रा और रामचंद्र शर्मा शामिल है. घटना की सूचना पर गोविंदपुर पुलिस जांच में पहुंची और लोगों से पूछताछ की.

इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : साकची में वीडियो दिखा स्कूली छात्रा से अश्लील हरकत करने वाला टीचर फरार
रामचंद्र शर्मा नहीं थे घर पर
रामचंद्र शर्मा के बारे में बताया गया कि वे घर पर नहीं थे. मकान में ताला लगाकर कहीं गये हुये थे. वे मंगलवार की सुबह ही घर पर लौटे तब देखा कि दरवाजे का ताला टूटा हुआ है और भीतर के सभी सामान बिखरे हुये हैं. अपने मकान के ठीक सामने टाटा मोटर्स के रिटायर कर्मचारी मुरलीधर मिश्रा को घटना की जनकारी देने के लिये गये तब पता चला कि उनके घर में भी चोरी हुई है. मुरलीधर के अनुसार वे जिस कमरे में सो रहे थे उसको छोड़कर दूसरे कमरे का चोरों ने ताला तोड़कर नकदी व जेवर की चोरी कर ली.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : उलीडीह में खुला था कमरे का दरवाजा, चोर ले गए लैपटॉप

