Jamshedpur : रविवार की दोपहर ईचागढ़ थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें बस में सवार दो महिला यात्रियों की मौत हो गयी जबकि 15 लोग इस हादसे में घायल हो गए हैं. सिल्ली-रंगामाटी सड़क पर सीतानाला पुलिया के पास यह हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि कंक्रीट मिक्सर ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. इसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार बस की कंक्रीट मिक्सर ट्रक से टक्कर हो गयी. रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि बस, कंक्रीट मिक्सर मशीन ट्रक को कुछ दूर तक घसीटते हुए भी ले गयी.
इसे भी पढ़ें-जानिए, क्यों बदला रांची सहित राज्य में मौसम का मिजाज ?
स्थानीय लोगों ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल
हादसे के बाद मौके पर जुटे स्थानीय लोगों ने फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी और बस से घायल सवारियों को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया. बस रोजाना चौड़ा से जमशेदपुर जाती है. बस में करीब 35 यात्री सवार थे. घटना के वक्त बस जमशेदपुर से चौड़ा की ओर लौट रही थी. वहीं, कंक्रीट मिक्सर मशीन ट्रक सिल्ली की ओर से जमशेदपुर की तरफ जा रहा था.
इसे भी देखें-