Jamshedpur (Sunil Pandey) : पूर्व सांसद सह कांग्रेस के वरीय नेता डॉ. अजय कुमार की ओर से रविवार को ईस्ट प्लांट बस्ती के अटल सामुदायिक भवन में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं पेंशन शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में लगभग 256 लोगों ने स्वास्थ्य जांच का लाभ उठाया. वहीं इस शिविर में राशन कार्ड के 56, वृद्धा पेंशन के 87 एवं विधवा पेंशन के 34 सहित अन्य योजनाओं से संबंधित ऑनलाइन फार्म भरा गया.
इसे भी पढ़ें : Chaibasa : आदिवासी हो द्वितीय राजभाषा दिवस की तैयारी शुरू
मौके पर उपस्थित पूर्व डॉ अजय कुमार ने 50 लोगों के बीच आयुष्मान कार्ड का वितरण किया. लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के उद्देश्य से 21 से 50 वर्ष की महिलाओं को प्रति माह एक हजार रुपया देने के लिए मंईयां सम्मान योजना की शुरुआत की है. डॉ. अजय ने शिविर में उपस्थित महिलाओं से मंईयां सम्मान योजना का लाभ उठाने के लिए ऑनलाइन फार्म भरने का आग्रह किया.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : बिल्डर पर वादाखिलाफी का आरोप, सोसायटी वासियों ने किया प्रदर्शन
उन्होंने बताया कि जनकल्याण एक्सप्रेस (रथ) के माध्यम से भी आप फार्म भर सकते हैं. जनकल्याण एक्सप्रेस प्रतिदिन जमशेदपुर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर लोगों का सहयोग कर रहा है. मंगलवार को आपके क्षेत्र में भी जनकल्याण एक्सप्रेस आएगा. आप इसका अवश्य लाभ उठाए. शिविर के सफल आयोजन में मुख्य रूप से राजा सिंह राजपूत, रईस रिजवी, अफसर इमाम, गोपाल यादव, नंद लाल प्रसाद, प्रकाश रजक, विक्की सिंह, फैयाज खान, प्रभात कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : गम्हरिया सीडीपीओ का दुर्घटना में टूटा हाथ, सुपरवाइजर व अन्य घायल
Leave a Reply