Vishwajeet Bhatt
Jamshedpur : श्री राणी सती सत्संग समिति का 25वां मंगसीर नवमी महोत्सव (रजत जयंती वर्ष) 23 व 24 नवंबर को आंध्र भक्त श्रीराम मंदिर बिष्टुपुर में धूमधाम से मनाया जाएगा. राणी सती मंदिर प्रांगण से 23 नवंबर को सुबह आठ बजे कलशयात्रा निकाली जाएगी. दोपहर 2.30 बजे से आंध्र भक्त श्री राम मंदिर बिष्टुपुर में प्रसिद्ध वाचिका स्वाति अग्रवाल मंगलपाठ करेंगी. 24 नवंबर को शाम 7.30 बजे से कोलकाता से आए शुभम रूपम, फरीदाबाद से आए अंश वंश और रानीगंज से आईं श्वेता रुनझुन आंध्र भक्त श्रीराम मंदिर बिष्टुपुर में भजन संध्या में भजनों की अमृत वर्षा करेंगी. राणी सती सत्संग समिति के लोग महोत्सव की तैयारियों में जोर शोर से जुटे हैं.
यह भी पढ़ें : जमशेदपुर : स्ट्रांग रूम में बूथवार रखी गईं ईवीएम, डीसी ने लिया जायजा
Leave a Reply