- ओडिशा में एक लाख पौधा लगाएगा भारतीय मजदूर संघ
Jamshedpur (Vikas Sharma) : ओडिशा में मयूरभंज जिले के रायरंगपुर नगर परिषद अंतर्गत कल्याण मंडप में आज बुधवार को जिला स्तर पर भारतीय मजदूर संघ का 70वां स्थापना दिवस मनाया गया. संघ ने अगले महीने राज्य में एक लाख पौधा लगाने के कार्यक्रम को अपने हाथ में लेकर इसे सफल बनाने का निर्णय लिया. कार्यक्रम में आंगनबाड़ी सेविका, आशा कार्यकर्ता एवं अन्य महिला नेता व कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. मुख्य अतिथि के रूप में मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष निगमानंद पटनायक और सरस्वती टुडू, सम्मानित अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त एसआई पंगम मजुंगरी दास शर्मा और विशिष्ट अतिथि के रूप में मनोरमा बेहरा उपस्थित थे. इनके अलावा सारथी महंत, भीम चरण महाकुड़, निरलम प्रधान, निलाद्री पान, गोलापी नायक, जरापानी गागराई, सोनमणि चांपिया और जयंती बेहरा मुख्य रूप से उपस्थित थे. वक्ताओं ने कहा कि इस बात पर विचार करना होगा कि आने वाले दिनों में बीएमएस किस तरह से अपने अधिकारों की लड़ाई लड़कर बेरोजगारी की समस्या को दूर करने के लिए सरकार का ध्यान आकर्षित कर सकती है.
इसे भी पढ़ें : Chandil : मतदाता सूची में नाम सुधार के लिए 9 अगस्त तक कर सकते दावा-आपत्ति
[wpse_comments_template]