- शराब पार्टी के दौरान विवाद में हुई घटना
- हत्यारे को पुलिस ने सरायकेला से दबोचा
Jamshedpur (Sunil Pandey) : परसुडीह थाना अंतर्गत कीताडीह सुपर बॉयस क्लब मैदान के पास तुरतन कंडुलना नामक व्यक्ति की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई. घटना बुधवार की देर रात हुई. घटना को खूंटी का रहने वाला प्रतीक हंस ने अंजाम दिया. घटना के बाद आरोपी रात में ही फरार हो गया. बृहस्पतिवार की सुबह घटना की जानकारी मिलने के बाद सनसनी फैल गई. परसुडीह पुलिस सूचना मिलने के बाद वह घटनास्थल पर पहुंची तथा शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया. वहीं दूसरी टीम को आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगा दिया गया. पुलिस ने आरोपी को सरायकेला से गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सोनारी में निहारिका अपार्टमेंट पर चला जेएनएसी का हथौड़ा, बेसमेंट तोड़ा
मिली जानकारी के अनुसार प्रतीक हंस कीताडीह में किराए के मकान में रहता था. इस दौरान उसकी तुरतन कंडुलना से दोस्ती हो गई. देर रात दोनों शराब का सेवन कर रहे थे, तभी किसी बात को लेकर दोनों के बीच तू-तू मैं-मैं हो गई और फिर देखते ही देखते प्रतीक हंस ने घर के पास रखे बड़े बोल्डर से कूच कर तुरतन कंडुलना की हत्या कर दी. हत्या करने के बाद प्रतीक हंस रात में ही फरार हो गया. जानकारी देते हुए परसुडीह थाना प्रभारी फैज अहमद ने बताया कि जिस तरह से युवक क्षेत्र में किराए के मकान में अपने आप को छिपा कर रह रहा था. उससे साफ जाहिर हो रहा है कि युवक का अपराधिक इतिहास हो सकता है. उन्होंने कहा कि इस मामले में भी जांच पड़ताल पुलिस द्वारा की जा रही है.
इसे भी पढ़ें : Chandil : समस्या का निदान के लिए मुख्यमंत्री को सौंपा पत्र
Leave a Reply