Jamshedpur (Sunil Pandey) : सत्यानंद योग केंद्र, जमशेदपुर के तत्वावधान में गोलमुरी क्लब में चल रहे साप्ताहिक योग शिविर का समापन 28 जून को होगा. शिविर में उच्च योग साधना 22 जून से सिखाया जा रहा है. इसमें 110 लोग उच्च योग साधना का अभ्यास कर रहे हैं. बिहार स्कूल ऑफ योग के वरिष्ठ संन्यासी स्वामी गोरखनाथ सभी को योग के विभिन्न आसन सिखा रहे हैं. स्वामी गोरखनाथ ने 1970 में स्वामी सत्यानंद सरस्वती से संन्यास दीक्षा ग्रहण करने के बाद पूर्ण रुप से अपना जीवन योग साधना को समर्पित कर दिया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : अतिक्रमण हटाने गई रेलवे की टीम ने दिया अल्टीमेटम
विभिन्न योगासनों से होने वाले लाभ के बारे में दी जानकारी
उन्होंने कहा कि अंतरामन, अजपा जप, चिदाकाश धारणा, योग निद्रा जैसे प्रत्याहार के इन अभ्यासों को नियमबद्ध तरीके से करने पर साधक अपने मन की गहराई में पहुंच सकता है. साथ ही मन की गहराई में स्थित नकारात्मक विचार और भावों के प्रभाव को समाप्त कर सकता है. उन्होंने विभिन्न योगासनों से होने वाले लाभ और हानि के विषय में विस्तार से जानकारी दी. कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के अध्यक्ष लखन ठाकुर, उपाध्यक्ष मनोज झा, सचिव मलय दे, सह सचिव अश्वनी शुक्ला एवं राज शर्मा, साथ ही प्रिंस अग्रवाल, नेहा झा, किरण झा, अनुष्का, शताब्दी आदि का विशेष योगदान रहा.
[wpse_comments_template]