Jamshedpur (Sunil Pandey) : मारवाड़ी समाज की शीर्ष संस्था मारवाड़ी सम्मेलन साकची शाखा की कार्यकारिणी घोषित हुई. अध्यक्ष सुरेश कुमार कांवटिया ने सत्र 2023- 25 के लिए कार्यकरिणी की घोषणा करते हुए अभिषेक अग्रवाल गोल्डी को महामंत्री एवं सन्नी संघी को कोषाध्य्क्ष मनोनीत किया. उन्होंने कहा की आज नवरात्र के प्रथम दिन की शुरुआत पर माता भगवती की कृपा और आशीर्वाद से सत्र 2023-25 के लिए महामंत्री और कोषाध्यक्ष का चयन किया गया है. अभिषेक एवं सन्नी दोनों युवा सामाजिक कार्यकर्ता है एवं विभिन्न संगठनों में ईमानदारीपुर्वक अपने दायित्वों का निर्वाहन कर रहे है. उन्होंने कहा की मुझे पूरा विश्वास है इन दोनों का चयन और इन दोनों के एवं साकची शाखा के हमारे अभिभावकों के सुझाव एवं सहयोग से जल्द कार्यकारिणी का गठन करके सामाजिक कार्यों में मारवाड़ी सम्मेलन साकची शाखा को आप सम्मानित सदस्यों के सहयोग से एक नई उचाईयों पर ले जाने की पूरी कोशिश करेंगे.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : वरिष्ठ नागरिक समिति बुजुर्गों के लिए जल्द शुरू करेगी पायलट प्रोजेक्ट