Jamshedpur (Vishwajeet Bhatt) : साकची बाजार डालडा लाइन के लगभग 15 से अधिक दुकानदारों ने विश्वनाथ केसरी नामक एक दुकानदार पर डालडा लाइन के बीच रास्ते में दुकान लगाकर पूरी गली पर कब्जा करने का आरोप लगाया है. इस मामले को लेकर मंगलवार को साकची प्रखंड कांग्रेस आरटीआई सेल के चेयरमैन रविकांत अग्रवाल के नेतृत्व में साकची बाजार डालडा लाइन के दुकानदारों ने जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी व साकची थाना प्रभारी को एक ज्ञापन सौंपा. इसमें विश्वनाथ केसरी पर अपनी दुकान बेचकर डालडा लाइन के बीच रास्ते में दुकान लगाकर पूरी गली पर कब्जा करने का आरोप लगाया गया है. सभी ने मौके पर जाकर जांच करने के उपरांत गली को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : चुनाव कार्य के लिए मंडी की गोदाम-दुकान लेने की प्रशासनिक कार्रवाई पर हाई कोर्ट ने की सख्त टिप्पणी
असामाजिक तत्वों का लगता है जमावड़ा
ज्ञापन में पदाधिकारियों को बताया गया है कि गली का पूरा अतिक्रमण तो कर ही लिया गया है, रोज यहां असामाजिक तत्वों का भी जमावड़ा लगता है. रास्ता पूरी तरह से जाम हो गया है. अनावश्यक जमावड़ा लगाने वाले लोगों को जब मना किया जाता है तो दुकानदार सहित तमाम लोग मारपीट पर उतारू हो जाते हैं. आलम ये है कि इस डालडा लाइन में रास्ते से चलना दूभर हो गया है.

