- मुख्यमंत्री बहन बेटी मई-कुई स्वावलम्बन प्रोत्साहन योजना का धड़ल्ले से भराया जा रहा फॉर्म
- फर्जी फॉर्म भराने वालों को चिन्हित कर होगी कड़ी कार्रवाई: उपायुक्त
Jamshedpur (Sunil Pandey) : झारखंड में फर्जीवाड़ा कोई नई बात नहीं है. ठग विभिन्न परीक्षाओं के पेपर लीक से लेकर सरकार की योजनाओं फर्जीवाड़ा करने से नहीं चूक रहे हैं. हालिया फर्जीवाड़ा राज्य सरकार की महत्वाकांझी योजना ‘मुख्यमंत्री बहन बेटी मई-कुई स्वावलम्बन प्रोत्साहन योजना” में सामने आया है. फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह ने उक्त योजना लांच होने के पहले ही उसका प्रपत्र (फॉर्म) जारी कर दिया. यहां तक की ग्रामीण क्षेत्रों लोगों से फॉर्म भी भरवाए जाने लगे. लाभुकों से फॉर्म जमा करने के नाम पर पैसों की उगाही की जाने लगी. इसकी जानकारी पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन को होने के बाद उसके कान खड़े हो गए.
इसे भी पढ़ें : Baharagoda : वाटर बेस्ड ट्रीटमेंट प्लांट के जमीन विवाद पर विराम, अंचल प्रशासन ने कराया सीमांकन
केवल विभागीय नोटिफिकेशन ही प्राप्त हुआ है – डीसी
वायरल फॉर्म उपायुक्त अनन्य मित्तल के संज्ञान में आने के बाद उन्होंने आम लोगों को आगाह करते हुए जनहित में सूचना जारी की. कहा कि विभाग द्वारा उक्त योजना के लिए कोई भी फॉर्म अब तक उपलब्ध नहीं कराया गया है. केवल विभागीय संकल्प (नोटिफिकेशन) ही प्राप्त हुआ है. उक्त योजना का सामाजिक सुरक्षा कार्यालय द्वारा किसी प्रकार के फॉर्म का वितरण की सूचना अथवा प्रचार नहीं किया गया है. भविष्य में विभाग से सूचना अथवा फॉर्म प्राप्त होने पर उक्त योजना से संबंधित फॉर्म का वितरण निःशुल्क किया जाएगा. उक्त योजना के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वालों को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि यदि जिला प्रशासन को इस योजना के नाम पर गलत प्रचार एवं किसी के द्वारा अवैध फॉर्म वितरण की कालाबाजारी की सूचना प्राप्त होती है तो ऐसे व्यक्ति को चिन्हित कर उसपर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें : Chakradharpur : मुहर्रम को लेकर इमामबाड़ा व कर्बला में चढ़ाया गया निशान
लोकसभा चुनाव के दौरान भी गुमराह हुई थी महिलाएं
लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के संकल्प पत्र में शामिल महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने के लिए हर माह 8500 रुपये मिलने की घोषणा के बाद फर्जीवाड़ा गिरोह शहर में सक्रिय हो गया था. ग्रामीण क्षेत्र में कुछ लोगों के द्वारा उक्त योजना के नाम पर महिलाओं को गुमराह भी किया गया. जमशेदपुर प्रखंड गेट के बाहर फॉर्म विक्रेता मो. अजहर खान ने बताया कि मई माह में उक्त योजना का फॉर्म भरवाने के नाम पर कुछ महिलाओं से ठगी भी की गई. हालांकि केंद्र में कांग्रेस गठबंधन की सरकार नहीं बनने पर फर्जीवाड़ा गिरोह की हरकतें बंद हो गई.
Leave a Reply