Jamshedpur ( Sunil Pandey) : मिथिला सांस्कृतिक परिषद, जमशेदपुर के सौजन्य से दो दिवसीय “ विद्यापति स्मृति पर्व समारोह 2023 “ का आयोजन 8 और 9 अप्रैल को बौद्ध मंदिर मैदान, साकची में आयोजित किया गया है. चार वर्षों बाद आयोजित हो रहे कार्यक्रम को खआस बनाने के लिए मिथिला संस्कृति परिषद के पदाधिकारी व कार्यकर्ता पूरे तन मन से जुटे हुए हैं. आयोजन के संबंध में परिषद के अध्यक्ष शिशिर कुमार झा, महासचिव सुजीत कुमार झा, कोषाध्यक्ष अमर कुमार झा, प्रवक्ता सोमनाथ मिश्र और संयुक्त सचिव सह प्रभारी बबलू झा ने संयुक्त रूप से जानकारी दी. 8 अप्रैल के कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार, सहायक आयुक्त, उत्पाद एवं मद्यनिषेध अरुण कुमार झा, जियाडा के क्षेत्रीय प्रबंध निदेशक प्रेमरंजन, ऑटो क्लस्टर के प्रबंध निदेशक सुरेश नारायण ठाकुर एवं समाजसेवी शिव शंकर सिंह करेंगे.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : होल्डिंग टैक्स में बढ़ोतरी के खिलाफ सड़क पर उतरेगा भाजमो
हस्तकला एवं मिथिला पेंटिंग रहेगा आकर्षण का केंद्र
आयोजन में पुस्तक मेला, हस्तकला एवं मिथिला पेंटिंग का स्टॉल रहेगा. जिसका सयुक्त रुप से उद्घाटन अशोक कुमार दास (मुख्य अभियन्ता, जल संसाधन विभाग), कांग्रेस जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष रवीन्द्र झा एवं कार्यकारी जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सोनकर करेंगे. जबकि आनंद मेला का उदघाटन रीता मिश्रा और रामसखी देवी (समाजसेवी ) के द्वारा होगा. जबकि महिलाओं के द्वारा आयोजित आनन्द मेला का उदघाटन अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाज़ अरुणा मिश्रा एवं डॉ त्रिपुरा झा करेंगी. आयोजकों ने बताया कि 9 अप्रैल के कार्यक्रम का उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता करेंगे. मौके मुख्य अतिथि सांसद विद्युत बरन महतो, पूर्व मुख्यमन्त्री रघुवर दास एवं जुस्को यूनियन के अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय होंगे.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : विश्व स्वास्थ्य दिवस पर छोटा गोविंदपुर में आयोजित शिविर में 423 की हुई स्वास्थ्य जांच
सांस्कृतिक कार्यक्रमों का होगा आयोजन
आयोजकों ने बताया कि समारोह में दिल्ली से विकास झा एवं अनामिका झा, दरभंगा से अरविन्द सिंह, कंचन पांडेय एवं स्थानीय कलाकार पंकज कुमार झा, शंकर नाथ झा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तूत करेंगे. साथ ही उद्घोषणा एवं हास्य के लिए कृष्णा मिश्रा अपनी मनमोहक प्रस्तुति करेंगें. कलाकारों के द्वारा विद्यापति जी की रचना सहित अन्य लोकगीत पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा. आगंतुकों के लिए मिथिला का लजीज व्यंजन परोसा जाएगा. पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कई उपसमितियों का गठन कर लोगों को जिम्मेदारी दी गई है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : हिन्दू राष्ट्र की स्थापना के लिए शहर समेत देशभर के 800 स्थानों पर हुआ गदा पूजन
Leave a Reply