Jamshedpur (Sunil Pandey) : वेतन भुगतान की मांग को लेकर गत 10 जुलाई से हड़ताल कर रहे के जीडीएक्स सिक्योरिटी एंड फैसिलिटी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के सुरक्षाकर्मियों ने अपनी हड़ताल वापस ले ली है. सभी की शुक्रवार को श्रम अधीक्षक अरविंद कुमार एवं अविनाश ठाकुर की उपस्थिति में एजेंसी से वार्ता हुई. जिसमें लंबित वेतन भुगतान का आश्वासन मिला. जिसके बाद सभी सुरक्षाकर्मी जो अंग्रेजी एवं विदेशी शराब दुकान पर सुरक्षा प्रहरी का काम कर रहे थे. 27 जुलाई से वापस काम में जुट जाएंगे. वार्ता में झारखंड श्रमिक महासंघ के नेता राजीव पांडेय भी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : दो दिवसीय जोनल कैरम सलेक्शन ट्रायल संपन्न
Leave a Reply