Jamshedpur (Mujtaba Haider Rizvi): मानगो में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी वायु गुणवत्ता सूचकांक गुरुवार को 200 के पार चला गया है. यानी मानगो में मानगो चौक के आसपास वायु प्रदूषण खराब स्थिति में है. विशेषज्ञों का मानना है कि अगर वायु प्रदूषण इसी स्तर पर बना रहा तो वहां आसपास रहने वालों और मानगो चौक से गुजरने वालों को फेफड़े की बीमारी, अस्थमा आदि से दो-चार होना पड़ेगा. मानगो चौक के आसपास वायु प्रदूषण की जो खतरनाक स्थिति है. वह लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर डालेगी.
इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर : केंद्रीय मंत्री की घोषणा के विपरीत कोल्हान में वाहनों से वसूले जा रहे हैं टोल टैक्स
दो दिन पहले वायु थी थोड़ी प्रदूषित
वायु गुणवत्ता सूचकांक अगर 50 तक है, तो माना जाता है कि उस इलाके की वायु शुद्ध है. किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 101 से 200 के बीच होने का मतलब है कि वायुमंडल में थोड़ा प्रदूषण है. इससे लोग बीमार पड़ सकते हैं. उनके फेफड़े खराब हो सकते हैं. दो दिन पहले मानगो गोल चक्कर चौक के आसपास यही स्थिति थी. यानी वहां की वायु थोड़ा प्रदूषित थी. लेकिन गुरुवार को यह खराब स्थिति में पहुंच गई है. गुणवत्ता सूचकांक 276 पहुंच गया है. वायु के खराब होने की शुरुआत वायु गुणवत्ता सूचकांक के 200 पार करने से ही शुरू हो जाती है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 276 होने का मतलब है कि वायु प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है.
प्रदूषण के लिये वाहन हैं जिम्मेदार
विशेषज्ञों का मानना है कि मानगो चौक और आसपास जो वायु प्रदूषण है, वह वाहनों की वजह से है. शहर में वाहन प्रदूषण की सही तरीके से चेकिंग नहीं होती. इस वजह से वाहन मालिक लापरवाही बरतते हैं. लोग फर्जी प्रदूषण सर्टिफिकेट लेकर घूम रहे हैं और वायुमंडल में प्रदूषण बढ़ा रहे हैं. परिवहन विभाग को इस मामले में सख्त होना होगा. चेकिंग अभियान चलाना होगा कि किन वाहनों से निकलने वाला धुआं अधिक खतरनाक है. कौन परिवहन के नियमों का उल्लंघन कर रहा है. ऐसे वाहनों के मालिकों पर कार्रवाई होनी चाहिए.
इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर: मानगो में गांधी मैदान के पास मुख्य सड़क किनारे गंदगी का अंबार