Jamshedpur (Sunil Pandey) : आजसू पार्टी पटमदा प्रखंड समिति की ने सोमवार को हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत पटमदा प्रखंड कार्यालय का घेराव किया. मौके पर आजसू पार्टी के केद्रीय प्रधान महासचिव रामचंद्र सहिस ने कहा कि राज्य सरकार के कर्मचारी बेलगाम हो गए हैं. इनपर लगाम लगाने के लिए सरकार बदलनी होगी. पदाधिकारियों को चेताया कि वे मनमानी से बाज आएं, नहीं तो आजसू पार्टी ऐसी मानसिकता वाले अधिकारियों को बेनकाब करेगी. उन्होंने प्रखंड-अंचल के अधिकारियों पर ग्रामीणों के साथ भेदभाव का आरोप लगाया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से आदित्य महतो, अमल महतो, बनबिहारी महतो, रामकृष्ण महतो, किशोर सिंह, सुभाष सिंह, रामकृष्ण महतो, सहदेव महतो, खोगेन सिंह, नीलरतन पाल, आरती सिंह, वंदना महतो, रेणुका महतो, लक्खी सहिस, संध्या महतो के साथ सैकड़ो नेतागण एवं कार्यकर्ता मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : Chaibasa : कार्यशाला के समापन पर शिक्षकों ने किया पौधरोपण
[wpse_comments_template]