- महिलाओं से हरि का भजन नियमित करने की दी सलाह
Jamshedpur (Sunil Pandey) : आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल जमशेदपुर की ओर से रविवार को पटमदा के रांगाटांड़ गांव में महिलाओं के बीच लगभग 150 साड़ी का वितरण किया गया. इस दौरान उपस्थित महिलाओं को भक्ति भाव के विषय में बताते हुए सुनील आनंद ने कहा कि अभी खेती का समय है, सावन का महीना है. सुबह खेत में जाने के पहले 5 मिनट भी कम से कम हरि का कीर्तन करना चाहिए. हरि का नाम भाव से लेने से अशांति, तनाव और चिंता से मुक्ति मिलती है. साथ ही कोई भी कार्य की शुरुआत करने में सफलता मिलती है. कीर्तन एक उच्चतम और श्रेष्ठतम भावनात्मक अभ्यास है. कीर्तन हमें ईश्वर के साथ गहरे संबंध बनाने और अपने आन्तरिक शक्ति को प्रकट करने में सहायता करता है.
इसे भी पढ़ें : Chaibasa : आदिवासी जल, जंगल व जमीन के रक्षक हैं – राजेन्द्र सिंकू
[wpse_comments_template]