Jamshedpur (Sunil Pandey) : पोटका प्रखंड के हाथीबिंदा गांव के लोगों ने बृहस्पतिवार को पोटका प्रखंड कार्यालय का घेराव किया. लोगों का आरोप है कि पीडीएस डीलर अन्न्पूर्णा महिला समिति उन्हें चार माह से राशन नहीं दे रही है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन के नेतृत्व में दर्जनों कार्डधारियों ने रैली निकाल कर प्रखंड कार्यालय में प्रदर्शन किया. बीडीओ से मिलकर अनाज उपलब्ध कराने की मांग की वहीं बीडीओ ने सभी की बातों को सुनने के बाद मार्केटिंग ऑफिसर डॉ अशोक कुमार को जांच कर एक सप्ताह के अंदर गरीब राशन कार्डधारियों को अनाज उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : साल 2025 के अंत तक बनकर तैयार होगा 100 बेड का रनिंग रूम
Leave a Reply