
Jamshedpur (Dharmendra Kumar) : टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन वार्षिक आमसभा का आयोजन 4 फरवरी को टाटा मोटर्स कम्युनिकेशन हॉल, ओल्ड कैंटीन प्रथम तल्ला में किया गया है. उक्त जानकारी यूनियन के महामंत्री आरके सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि आम सभा में विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की जाएगी. इनमें संघ द्वारा किए गए कार्य की रिपोर्ट और अंकेक्षित लेखा विवरण को पारित कराना. नए सदस्यों द्वारा यूनियन सदस्यता के लिए दिए गए आवेदन पर विचार, टाटा मोटर्स जमशेदपुर में फुल टर्म अपरेंटिस (FTA) फिर से शुरू करने के लिए प्रबंधन को अवगत कराने को लेकर यूनियन द्वारा आम सभा में निर्णय, कुशल कर्मचारी (स्थाई/अस्थाई) को योग्यता के आधार पर उच्च शिक्षा के लिए प्रगति योजना के तहत ट्रेनिंग देने हेतु अर्का जैन यूनिवर्सिटी से टाटा मोटर्स प्रबंधन एवं टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन द्वारा सहमति से लिए गए निर्णय को आमसभा के पटल पर रखना एवं यूनियन के आम सदस्यों को प्रगति योजना से अवगत कराने सहित अन्य विषयों पर चर्चा की जाएगी.
इसे भी पढ़े : जमशेदपुर : टाटा संस के चेयरमैन ने बजट को बताया चुनौतीपूर्ण समय में स्मार्ट बजट