Jamshedpur (Mujtaba Haider Rizvi) : बिरसानगर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे फ्लैट लेने का आपके पास एक सुनहरा मौका है. जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति ने फ्लैट के लिए आवेदन लेने का सिलसिला फिर शुरू किया है. आवेदन की अंतिम तारीख नहीं रखी गई है. अगले आदेश तक लोग फ्लैट के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस संबंध में जेएनएसीने मंगलवार को आदेश जारी कर दिया है.
इसे भी पढ़ें : ED का दावा: पंकज मिश्रा ने हिरासत में रहते 300 कॉल्स किये,4 फोन जब्त
9592 फ्लैट के लिए 4670 लाभुक कर चुके हैं आवेदन
बिरसा नगर में जरूरतमंदों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 8 मंजिला अपार्टमेंट बनाए जा रहे हैं. इनमें कुल 32 ब्लॉक में 9592 फ्लैट का निर्माण किया जाना है. अब तक 7372 फ्लैट का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है. इनके लिए 4670 लाभुक आवेदन कर चुके हैं. पहले चरण में 3836 और दूसरे चरण में 834 लाभुकों ने आवेदन किया था. इन सभी लाभुकों को फ्लैट आवंटित किए जा चुके हैं. बाकी फ्लैट के लिए आवेदन एक बार फिर से मांगे गए हैं. लोग बुधवार से आवेदन कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : श्रीकृष्ण-रुक्मणी विवाह की कथा श्रवण करने से कन्याओं को अच्छा घर व वर मिलता है- श्री हरि महाराज

यह लोग कर सकते हैं फ्लैट के लिए आवेदन
बिरसा नगर में निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास योजना के फ्लैट के लिए वही लोग आवेदन कर सकते हैं, जो 17 जून साल 2015 से पहले से जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के इलाके के निवासी हैं. उनका वोटर आईडी कार्ड बना हो. बैंक खाता 17 जून साल 2015 से पहले का हो. उनकी आय तीन लाख रुपये सालाना या इससे कम हो. परिवार के सभी सदस्यों के पास आधार कार्ड हो. ऐसे पात्र लाभुक पहले बैंक में 5000 रुपए का भुगतान कर रजिस्ट्रेशन कराएंगे. पंजीकृत पुस्तिका में साफ उल्लेख करेंगे कि आवेदक बिरसानगर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे अपार्टमेंट में आवास लेने की इच्छुक हैं.


