Jamshedpur (Ashok Kumar) : बागबेड़ा थाना क्षेत्र के हरहरगुट्टू की रहने वाली युवती के साथ परसुडीह लोको कॉलोनी का रहने वाले विनायक दास ने उसे शादी करने का झांसा देकर चार सालों तक यौन शोषण किया. जब उसकी वर्ष 2022 में आर्मी में नौकरी लग गयी, तब वह शादी करने से साफ मुकर गया है. थाने में मामला दर्ज नहीं होने पर अंततः युवती कोर्ट की शरण में गयी और शिकायतवाद दर्ज कराया. इसके बाद मामला बागबेड़ा पुलिस ने दर्ज कर जांच शुरू की है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : थाने से बाहर निकलो नहीं तो लाठी उठानी पड़ेगी
फेसबुक के माध्यम से संपर्क में आये थे दोनों
युवती का कहना है कि वर्ष 2018 में दोनों फेसबुक पर एक-दूसरे से संपर्क में आये थे. इसके बाद दोनों की अच्छी दोस्ती हो गयी थी और दोनों एक-दूसरे के काफी करीब आ गये. एक-दूसरे के घरों पर भी आना-जाना करने लगे थे. रिश्ते की बात भी चलने लगी थी.
युवती के जन्मदिन पर जादूगोड़ा मंदिर में जबरन डाल दिया सिंदूर
युवती का कहना है कि 21 नवंबर 2018 को उसका जन्मदिन था. उस दिन वह जादूगोड़ा के रंकिणी मंदिर में गयी हुई थी. इसकी जानकारी विनायक को भी थी. विनायक वहां पर पहुंच गया और जबरन मांग में सिंदूर डाल दिया और कहा कि आज से दोनों पति और पत्नी हो गये हैं.
पति-पत्नी के नाम पर करने लगा था यौन शोषण
विनायक दास ने इसके बाद उसे पत्नी होने का हवाला देते हुये युवती के घर पर आकर ही यौन शोषण करने लगा. इस बीच विनायक ने युवती की मां से भी कहा था कि वह जल्द ही सामाजिक स्तर पर शादी कर लेगा. 2020 तक विनायक कोई काम-धाम नहीं करता था. 2021 में उसने आर्मी में नौकरी के लिये तैयारी शुरू की थी और 2022 में लग गयी.
नौकरी लगने के बाद जान से मारने की दे रहा धमकी
वादी का कहना है कि नौकरी लगने के बाद विनायक अब उसे जान से मार देने की धमकी दे रहा है. अगर वह उसके घर पर जाती है तो उसके घरवाले गाली-गलौज कर घर से बाहर निकाल देते हैं. फोन भी रिसिव नहीं करता है. आरोपी पक्ष के लोग भुल जाने की सलाह देते हैं. वहीं विनायक उसे धमकी देता है कि अगर तुम्हें रास्ते से भी हटा दूं तो मेरा कोई भी कुछ बिगाड़ नहीं सकता है.
इसे भी पढ़ें : तरनतारन : हमले में रूस के बने आरपीजी-22 का इस्तेमाल हुआ, एनआईए ने छापा मारा